चल रहा अभियान, बरामद हो रहा भारी मात्रा में अवैध सामान सहरसा. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब व नशीले पदार्थों के सेवन, बिक्री, भंडारण और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिहरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने कोडिन युक्त प्रतिबंधित विस्कॉफ सिरप की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना शुक्रवार की देर रात की है. गश्ती पर तैनात बिहरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेला बिहरा वार्ड संख्या 14 में अर्जुन राय के घर के सामने खाली जमीन पर एक टाटा मैजिक वाहन खड़ा है, जिसमें कार्टन लदे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक टाटा मैजिक और एक कार खड़ी है एवं कुछ लोग मैजिक वाहन से कार्टन उतार रहे हैं. पुलिस वाहन देखते ही कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे, लेकिन तीन लोगों को पुलिस टीम ने खदेड़कर मौके से पकड़ लिया. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी पहचान पटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी मोहन राम के पुत्र सोनू राम, महिषी थाना क्षेत्र के मुरली निवासी महेश कुमार के पुत्र नीतीश कुमार, जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी कमलेश प्रसाद के पुत्र विक्की कुमार के रूप में बताया. वाहन की जांच में टाटा मैजिक से 5460 बोतल कुल 546 लीटर कोडिन युक्त विस्कॉफ सिरप व 875 बोतल कुल 437.5 लीटर मेडिकल ग्लूकोज वाटर बरामद किया. वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों के साथ कफ सिरप की खेप एवं मोबाइल सहित सभी बरामद सामग्रियों की विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया. तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बिहरा थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर लिया गया. वहीं पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए सभी अभियुक्त यह प्रतिबंधित सिरप पटना से लेकर सहरसा में खपाने के लिए आ रहे थे. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. साथ ही बताया गया कि जब्त विस्कॉफ सिरप की अनुमानित बाजार कीमत करीब 16.38 लाख रुपये है. वहीं टीम में पुनि सह बिहरा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, पुअनि राजू कुमार, पुअनि शंभु कुमार यादव, परिपुअनि धीरेन्द्र कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सहित बिहरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो – सहरसा – प्रेसवार्ता कर जानकारी देते सदर एसडीपीओ ……………………………………… भारी मात्रा में शराब बरामद सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बलवाहाट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, गुप्त सूचना के आधार पर की गती कार्रवाई में पुलिस ने सोनापुर गांव स्थित एक घर से भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप और अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार को बलवाहाट थाना गश्ती पुलिस को सूचना मिली कि सोनापुर निवासी गौरीशंकर, मकान मालिक गोपाल प्रसाद सिंह के घर में मकान मालिक की अनुपस्थिति में वहां बड़ी मात्रा में कोडिन कफ सिरप और अंग्रेजी शराब अवैध बिक्री के लिए छिपा कर रखे हुए है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति भागने लगा. सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों फरार हो गये, तलाशी के दौरान घर के दो अलग-अलग कमरों से 70.200 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप और 32.625 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, साथ ही गौरीशंकर का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और पैन कार्ड भी मिला सभी सामानों को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है, फरार आरिपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. टीम में थानाध्यक्ष पुअनि राजू कुमार, सअनि बासुकीनाथ एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे फोटो – बरामद शराब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

