15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंधरी गांव में नाला जाम व जलजमाव की समस्या पर प्रशासन गंभीर

प्रखंड के काठो पंचायत अंतर्गत अंधरी गांव में नाला जाम और सड़क पर जलजमाव की विकराल समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है.

एसडीओ व बीडीओ ने किया स्थल निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड के काठो पंचायत अंतर्गत अंधरी गांव में नाला जाम और सड़क पर जलजमाव की विकराल समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है. पंचायत समिति सदस्य की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ आलोक राय, बीडीओ जयकिशन और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया.

क्या है पूरा मामला

ग्राम पंचायत काठो के पंचायत समिति सदस्य परितोष कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिया था. पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 15 और 16 अंधरी गांव का मुख्य नाला पूरी तरह से जाम हो गया है. नाला जाम होने के कारण गंदा पानी मुख्य सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों का आवागमन दूभर हो गया है. पत्र में उल्लेख किया गया था कि गांव के सदस्यों द्वारा बार-बार पानी निकासी की गुहार लगायी जा रही थी, जिसके बाद समिति सदस्य ने नाले की उड़ाही (सफाई) के लिए प्रशासन से आदेश की मांग की थी.

अधिकारियों ने लिया जायजा

इस आवेदन के आलोक में एसडीओ आलोक राय ने मामले को गंभीरता से लिया. वे बीडीओ जयकिशन और नगर परिषद ईओ रामविलास दास के साथ अंधरी गांव पहुंचे और जमीनी हकीकत देखी. अधिकारियों ने जाम नाले और सड़क पर फैले पानी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रशासन के इस दौरे के बाद जल्द ही नाले की सफाई का कार्य शुरू होगा और ग्रामीणों को नारकीय स्थिति से मुक्ति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel