12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पल्स पोलियो की दवा पिलाकर अपर समाहर्ता ने शुरू किया अभियान

पल्स पोलियो की दवा पिलाकर अपर समाहर्ता ने शुरू किया अभियान

जन्म से पांच वर्ष तक के चार लाख 28 हजार 49 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य सहरसा . सदर अस्पताल से मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ अपर समाहर्ता निशांत कुमार ने किया. इस अभियान के तहत सहरसा जिले के 10 प्रखंडों व शहरी निकाय क्षेत्रों में कुल अनुमानित तीन लाख 73 हजार 612 घरों में 809 घर-घर भ्रमण दल द्वारा भ्रमण किया जाएगा व जन्म से पांच वर्ष तक के चार लाख 28 हजार 49 बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौक-चौराहों पर कुल 96 ट्रांजिट टीमें लगाई जाएगी. जो बाहर से आने वाले शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को भी पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाएगी. अभियान की निगरानी के लिए 274 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है. अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने आम जनता से अपील किया कि वे अपने जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद की खुराक अवश्य पिलाएं व इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें. मौके पर इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रतन कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, डीपीओ आईसीडीएस पुष्पा कुमारी, डीपीएम विनय रंजन, डीएस डॉ एस मेहता, एसएमसी यूनिसेफ डॉ बंटेश नारायण मेहता, भीसीसीएस यूएनडीपी मुमताज खालिद, एसएमओ डॉ आशुतोष कर्ण, हॉस्पिटल मैनेजर सिंपी कुमारी, डीसी जेएसआई प्रवीण कुमार, सीए दिनेश दिनकर, बीएमसी धर्मेंद्र कुमार, एफएम फिरदौस आलम, दीपक कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. पल्स पोलियो अभियान पिछली बार नवंबर में चलाया गया था. इसके बाद पड़ोसी देश में पोलियो वायरस के पुनः सक्रिय होने की सूचना के मद्देनजर संभावित संक्रमण से बचाव के लिए यह अभियान संचालित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel