सौरबाजार पतरघट थाना क्षेत्र के किसनपुर वार्ड नंबर 9 निवासी शिवनारायण यादव ने सीएसपी संचालक ब्रजमोहन कुमार पर 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप लगाया है. पीड़ित ने सौरबाजार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई और रकम की बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं शिवनारायण यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर तीन किश्तों में 16 लाख रुपए ब्रजमोहन कुमार को दिए थे. ब्रजमोहन पतरघट में एसबीआई का सीएसपी सेंटर चला रहा था. रकम जमा करने पर उसने मुहर लगा रसीद भी दी. लेकिन जब बैंक शाखा में जाकर खाते की जानकारी ली तो पता चला कि खाते में एक भी रुपया जमा नहीं है. इसके बाद ब्रजमोहन कुमार सीएसपी सेंटर बंद कर फरार हो गया. सेंटर अब बंद पड़ा है. आरोपी चंदौर पूर्वी पंचायत के सखुआ गांव का रहने वाला है. पीड़ित ने पस्तपार थाना में भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. फोटो – सहरसा 08 – पीड़ित शिवनारायण यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है