सहरसासोनवर्षा . कचहरी ओपी क्षेत्र के विशनपुर वार्ड नंबर 11 निवासी हीरा साह उर्फ हीरो साह के पुत्र अनिल कुमार ने नामित के खिलाफ पेड़ काटने से मना करने पर गाली-गलौज करते मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके और उनके भाई के नाम केबाला से प्राप्त जमीन पर वह आम, शीशम, तुइन व जलेबी का वृक्ष लगाये थे. उनके द्वारा लगाये वृक्ष जलेबी को गांव के ही विशो साह, उर्मिला देवी, भूषण साह, दीपक कुमार साह, राहुल कुमार एवं सचिन कुमार लाठी डंडा, कुदाल, कुल्हाड़ी एवं आरी से लैस होकर काट रहे थे. जिसका विरोध करने पर उक्त सभी ने गाली-गलौज करते लाठी डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं बचाने आयी छोटे भाई की पत्नी के साथ भी सभी ने बुरी तरह से मारपीट करना शुरू कर दिया. साथ ही जेब में रखा एक हजार रुपया निकाल लिया और धमकी दी कि इस जमीन पर दोबारा आये तो पूरे परिवार को काटकर यहीं गाड़ देंगे. जबकि दूसरे पक्ष के विशो साह ने भी सोनवर्षा कचहरी ओपी में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने पेड़ से सूखी टहनी उतार रहे थे. उसी दौरान अनिल साह, उसके दोनों पुत्र निशांत कुमार, अंशु कुमार व उसके छोटे भाई की पत्नी रीना देवी लाठी डंडा से लैस होकर आये और गाली-गलौज करते कहने लगा कि पेड़ से सूखा टहनी क्यों उतार रहे हो. जिसपर उन्होंने कहा कि मैं अपने पेड़ की टहनी को उतार रहा हूं. इतना सुनते ही सभी ने लाठी डंडा से मारना शुरू कर दिया. वहीं शिकायत लेकर थाना जाने के दौरान जब अनिल साह के घर के समीप पहुंचे तो उसकी पत्नी शोभा देवी ने भी गाली गलौज करते मारपीट करना शुरू कर दिया. दिये गये दोनों आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

