अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस दिव्यांगों के बीच हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता सहरसा. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोमवार को कोसी क्षेत्रीय विकलांग आवासीय मध्य विद्यालय पटुआहा के दिव्यांग बच्चों द्वारा एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन मनोहर हाई स्कूल बैजनाथपुर में किया गया. जबकि मंगलवार को स्व.विनय भूषण प्रसाद मेमोरियल एक दिवसीय दिव्यांगजन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता होगी. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम कोसी क्षेत्रीय विकलांग आवासीय मध्य विद्यालय पटुआहा में होगा. जिसमें दिव्यांग विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं दिव्यांग कार्यकर्ता को सम्मानित किया जायेगा. जानकारी देते संस्था के कुमरदेव ने बताया कि सोमवार को एथलेटिक्स खेल के गोला फेंक जूनियर में प्रथम अभिषेक कुमार, द्वितीय आशीष कुमार व तृतीय कृष्ण कुमार रहे. जबकि सब जूनियर में प्रथम हिमांशु कुमार, द्वितीय देवाशु कुमार एवं तृतीय राजकुमार रहे. मुकबधिर बालिका सब जूनियर में प्रथम सृष्टि कुमारी, द्वितीय गमगम कुमारी एवं तृतीय प्रीति कुमारी रही. मुक बधिर बालिका जूनियर गोला फेंक में सरस्वती कुमारी प्रथम रही. 100 मीटर मुक बधिर जूनियर बालक में प्रथम देवांशु कुमार, द्वितीय मो उपशाद व तृतीय मखुश कुमार रहा. 100 मीटर दौड़ जूनियर मूक बधिर में प्रथम पवन कुमार, द्वितीय जयशंकर कुमार एवं तृतीय शिवम कुमार रहा. 100 मीटर बालिका मूक बधिर जूनियर में सरस्वती कुमारी प्रथम स्थान पर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

