बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओढ़नी डैम बेलचुर मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गया. मृतक की पहचान भोड़ा छत्रपाल निवासी भादो यादव की रूप में हुई. जानकारी के अनुसार मृतक बुलेट बाइक लेकर अपने घर से कटेली बाजार जा रहा था. इसी बीच बेलचुर मोड़ के समीप बाइक असंतुलित होकर गड्डे में गिर गया. जिसमें भादो यादव भी पानी की ओर फेंका गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए आनन-फानन में जख्मी अवस्था में भादो यादव सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय पुलिस व मुखिया विनोद यादव की मौजूदगी में सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक भादो यादव की पत्नी ललिता देवी की भी 6 माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी. अब परिवार में सिर्फ तीन बच्चियां बची है. दो बाइक की टक्कर में एक युवक हुआ जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरवा गांव के समीप सोमवार को दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार डुमरिया निवासी राजीव कुमार बाइक से बांका बाजार जा रहा था. इसी दौरान झिरवा के समीप दूसरे बाइक सवार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें वह गिरकर जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

