13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मखाना खेत में मजदूरी के दौरान युवक की वज्रपात से मौत

मखाना खेत में मजदूरी के दौरान युवक की वज्रपात से मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम नवहट्टा. मखाना खेत में काम करते समय वज्रपात गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. हादसे से गांव में मातम छा गया. नगर पंचायत नवहट्टा निवासी हरेलाल पासवान के 30 वर्षीय पुत्र पवन पासवान की शनिवार को मखाना खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि पवन पासवान रोज की तरह सुबह मजदूरी के लिए मखाना खेत गया था. दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने लगे और तेज गरज के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से उसका दायां कान फट गया और वह मौके पर ही गिर पड़ा. घटना के बाद साथ काम कर रहे लोगों ने उसे तत्काल नवहट्टा हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पत्नी अराध्य देवी, छोटे बेटे पीयूष कुमार, बेटी अंशु कुमारी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी के करुण क्रंदन और चीख-पुकार से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. स्थानीय युवा नवाब अली ने बताया कि पवन पासवान मेहनती और मिलनसार स्वभाव का युवक था. उसकी असमय मौत से पूरा टोला शोक में डूब गया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और सहायता दिलाने की मांग की है. इधर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है और अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान हर किसी की आंखें नम हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel