13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोदाम में पेंटिंग का काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत

गोदाम में पेंटिंग का काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत

बिना सेफ्टी बेल्ट और जाल लगाये 40 फीट ऊंचाई पर काम कर रहा था पेंटर सौरबाजार . निर्माणाधीन गोदाम में पेंटर का काम कर रहे एक मजदूर की मौत पेंट करने के दौरान उपर से गिरने के कारण हो गयी. घटना सौरबाजार नगर पंचायत स्थित सिलेठ में बन रहे एक निजी गोदाम में मंगलवार दोपहर को घटित हुई है. बताया जाता है कि नादो पंचायत के दमगड़ी गांव निवासी केसो यादव के पुत्र शिव यादव सिलेट में बन रहे एक निजी गोदाम में दीवार पेंटिंग का काम कर रहा था. वह बिना हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट और जाल लगाये लगभग 40 फीट ऊपर झूला के सहारे काम कर रहा था. जहां से गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी. वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों के अनुसार गोदाम मालिक या ठेकेदार द्वारा उन्हें ऊंचाई पर काम करने के लिए कोई सेफ्टी का सामान उपलब्ध नहीं कराया गया था. घटना के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों द्वारा उन्हें आनन-फानन में सौरबाजार समुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गंभीर अवस्था देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया और सदर अस्पताल पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि सौरबाजार नगर पंचायत के सिलेठ कोसी काॅलोनी के समीप लगभग पांच एकड़ जमीन में कोसी क्षेत्र का सबसे बड़ा गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है. जहां सैकड़ों की संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं. लेकिन मजदूरों की सुरक्षा के लिए वहां कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है. मृतक मजदूर के परिजनों ने गोदाम बनवा रहे सौरबाजार निवासी चिंटू भगत पर बिना सुरक्षा किट दिए काम करवाने के कारण मौत होने का आरोप लगाया है. मृतक के साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बताया कि बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी ठेकेदार इसराफिल द्वारा हमलोगों को यहां काम पर लाया गया था. मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel