चार नामजद पर मामला दर्ज, ग्रामीण स्तर पर हुई पंचायत, न्याय नही मिलने पर महिला पहुंची थाना नवहट्टा . प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर डरहार थाना क्षेत्र के बकुनिया गांव की उर्मिला देवी ने एससी-एसटी थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. उर्मिला देवी, जो सुरेश सादा की पत्नी हैं, ने अपने आवेदन में बताया कि 19 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे जब वे झरबा हाट से सब्जी खरीदकर घर लौट रही थी, तभी गांव के ही चार युवक अखिलेश यादव, अशोक यादव, रबिन यादव और भूषण यादव रास्ते में आकर उन्हें रोक लिया. सभी नशे की हालत में थे. आरोप है कि इन युवकों ने महिला के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट और अभद्र व्यवहार किया. उनकी साड़ी खींची गई और साथ लाया सामान व नकदी भी छीन ली. पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद पंचायत स्तर पर सुलह-सफाई की कोशिश की गई, लेकिन न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने एससी-एसटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उर्मिला देवी ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि इस घटना से वे और उनका परिवार भय और तनाव में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित युवक अक्सर शराब के नशे में उपद्रव करते रहते है. स्थानीय लोग भी प्रशासन से सख्त कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं. इस संबंध में एससी-एसटी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

