तीन परिवारों का आशियाना जलकर राख सलखुआ . सलखुआ अंचल के पचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित सितुआहा डीह में मंगलवार की सुबह भीषण आगलगी की घटना में तीन परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया. अचानक लगी आग में घरों के साथ एक मोटरसाइकिल सहित सभी घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दीपनारायण यादव के घर में खाना बनने के बाद चूल्हे से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास के देवनारायण यादव, वरुण कुमार, दिलखुश यादव और अखिलेश यादव के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण बाल्टी और बर्तनों में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गये. इसी बीच सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम सिमरी बख्तियारपुर से मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक तीनों परिवारों का सब कुछ राख में तब्दील हो चुका था. ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी में कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, अनाज सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फिलहाल प्रशासन द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार के साथ और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित राहत व मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

