16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न महोत्सवों के सुचारु संचालन पर हुई समीक्षा बैठक

विभिन्न महोत्सवों के सुचारु संचालन पर हुई समीक्षा बैठक

कुछ महोत्सव के आयोजन अवधि में विस्तार को लेकर हुई चर्चा सहरसा . जिलाधिकारी के निदेशानुसार शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित होने वाले विभिन्न महोत्सवों के सफल, सुचारु आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर पर क्रमशः दिवारी में विषहरा महोत्सव, लक्ष्मीनाथ गोसाई महोत्सव, होली महोत्सव, तीन दिवसीय मटेश्वर महोत्सव, बाणेश्वर महोत्सव, वसंत पंचमी महोत्सव, मकर संक्रांति महोत्सव, संत रविदास महोत्सव, कोसी महोत्सव, बिहार दिवस, मां उग्रतारा महोत्सव का आयोजन उल्लासपूर्ण वातावरण में किया जाएगा. समीक्षा के क्रम में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा महोत्सव में अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निमित इसके व्यापक प्रचार-प्रसार, महोत्सव आयोजन क्रम में कोसी क्षेत्र की महान संस्कृति प्रतिबिंबित हो की आवश्यकता पर बल दिया गया. बैठक में कुछ महोत्सव के आयोजन अवधि में विस्तार के संबंध में सुझाव दिया गया. जिसके संबंध में सक्षम प्राधिकार को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. आयोजित बैठक में नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, अपर समाहर्ता निशांत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अरुण कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel