14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम रोकने के लिए थानेदार व मापी के लिए सीओ को लिखा पत्र

नगर परिषद क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर नप प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है.

भवन निर्माण पर नगर परिषद प्रशासन सख्त

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर नप प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. ताजा मामला नगर के भारतीय स्टेट बैंक के समीप का है, जहां हो रहे भवन निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने और भूमि की मापी कराने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन और अंचल अधिकारी को पत्र लिखा है.

नोटिस के बावजूद जारी था निर्माण कार्य

कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास द्वारा बख्तियारपुर थानाध्यक्ष को लिखे गए पत्र के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के निकट निर्दोष कुमार पिता महेंद्र नारायण प्रसाद द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है. नप प्रशासन ने कहा कि इस निर्माण कार्य को रोकने के लिए पहले भी 30 जनवरी 2019 और हाल ही में 8 जनवरी 2026 को नोटिस जारी किया गया था. इसके बावजूद निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है. इसी को देखते हुए थानाध्यक्ष से आग्रह है कि जब तक अंचलाधिकारी द्वारा भूमि की पैमाइश का प्रतिवेदन नहीं आ जाता, तब तक निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये.

अंचल अमीन से मापी कराने का अनुरोध

वहीं एक अन्य पत्र के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर से उक्त विवादित भूमि की मापी कराने का अनुरोध किया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. नप प्रशासन ने अंचलाधिकारी से मांग की है कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने और अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए अंचल अमीन से जल्द से जल्द मापी कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel