सिमरी बख्तियारपुर. सलखुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सितुआहा की सरपंच रेणु सिंह के पुत्र व भाजपा युवा नेता राजशेखर कुशवाहा ने क्षेत्र की मूलभूत एवं जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा है. इस पत्र में पंचायत के सर्वांगीण विकास की कई महत्वपूर्ण मांगों को रखा गया है. सांसद को सौंपे पत्र में राजशेखर ने बताया कि सितुआहा पंचायत की बड़ी आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों का सामना कर रही है. सबसे प्रमुख मांगों में महादेव मठ, कोतवलिया घाट के समीप कोसी नदी की उपधारा पर पुल निर्माण की आवश्यकता बतायी गयी है, जिससे आवागमन सुगम हो सके. इसके साथ ही पंचायत में एक बड़े खेल मैदान के निर्माण की मांग की गयी है, जिसे लेकर स्थानीय युवाओं एवं खिलाड़ियों द्वारा लंबे समय से आग्रह किया जा रहा है. वहीं कोसी बांध से महादेव मठ शिवमंदिर तक सड़क चौड़ीकरण एवं महादेव मठ शिवमंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग भी पत्र में शामिल है. राजशेखर ने दलित एवं महादलित टोलों में सड़क निर्माण और नाला निर्माण को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को भारी परेशानी होती है. इसके अलावा कोसी नदी की जलधारा से कटाव की गंभीर समस्या का भी उल्लेख किया गया है, जो बनगामा, कोतवलिया, महादेव मठ, हरिपुर और सिमराहा गांवों को प्रभावित कर रही है. राजशेखर ने सांसद से सभी बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

