सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कहरा में निजी जमीन पर जबरन कब्जा व रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित दिनेश्वर मिश्रा, पिता स्व राजेश्वर मिश्रा वार्ड नंबर 13 निवासी पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि उनके खेत में लंबे समय से उनका दखल-कब्जा है. जिस पर वे नियमित रूप से खेती करते आ रहे हैं. पिछले 20 नवंबर को बेलहा टोला वार्ड नंबर 10 निवासी विकेन्द्र यादव उर्फ बिको यादव, शंभु यादव, सिकेन्द्र यादव, योगेंद्र यादव, अमरजीत यादव सहित पांच-छह अज्ञात लोग हथियारों से लैस होकर ट्रैक्टर से उनकी जमीन जोतने लगे. खेत में काम कर रहे मजदूरों से सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे एवं विरोध किया तो आरोपियों ने जमीन पर खेती करने के एवज में सालाना दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. 18 दिसंबर को गेहूं की बुआई के दौरान दोबारा रंगदारी की मांग की गयी. विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी दी एवं लाठी-डंडों से मारपीट की. जिससे पीड़ित घायल होकर गिर पड़े. इसी दौरान आरोपितों ने पीड़ित के पास से एक सैमसंग मोबाइल एवं दो हजार रुपये नकद छीन लिया. शोर सुनकर आसपास के किसान पहुंचे तब आरोपी फरार हो गया. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. निजी विद्यालय में मारपीट व लूटपाट को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के निजी विद्यालय में मारपीट एवं लूटपाट का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित कृष्णानंदन झा, पिता स्व महादेव झा ने थाना थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित लक्ष्मिनिया में किराये के मकान में रहकर पटुआहा स्थित निजी विद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं. पीड़ित ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र के अभिभावक द्वारा जबरन प्रवेश पत्र की मांग को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि इसी दौरान छात्र की मां पूनम देवी, पिता अनिल कुमार, समरजीत एवं सात आठ अज्ञात लोगों ने विद्यालय परिसर में घुसकर महिला कर्मी नफीसा बानो के बाल पकड़कर घसीटा, जमीन पर गिराया एवं बेरहमी से मारपीट की. इस घटना में महिला कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपितों ने विद्यालय के कलेक्शन काउंटर से करीब 52 से 55 हजार रुपये लूट लिया व स्कूल निदेशक को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने घटना की गंभीरता को देखते दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने एवं विद्यालय को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. मारपीट गाली-गलौज एवं लूटपाट का मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के शारदा नगर बटराहा वार्ड नंबर 34 की रहने वाली सोनी देवी ने अपने साथ मारपीट गाली-गलौज एवं लूटपाट का आरोप लगाते सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़ित सोनी देवी ने बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार गुमशुदा है. जिसको लेकर सदर थाना में मामला दर्ज है. शुक्रवार को कांड के अनुसंधानकर्ता उनके घर जांच के लिए आये थे. उसी रात लगभग 9:30 बजे जब वह आग सेंक रही थी, तभी कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया. गेट खोलते ही लव कुमार, मनीष साह, प्रह्लाद कुमार, संतोष गुप्ता, रमण गुप्ता व खुशबू देवी ने एकजुट होकर गाली-गलौज करते मारपीट शुरू कर दिया. लव कुमार ने बाल पकड़कर पीड़िता को घर से घसीटते हुए सड़क पर पटक दिया. आरोपित खुशबू देवी ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. किसी तरह जान बचाकर वह थाना पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर मामला शांत कराया. पीड़िता ने बताया कि रात में घर लौटने पर गद्दे के नीचे रखा बैग गायब था. जिसमें सोने के कान का टॉप करीब पांच ग्राम, 16 हजार रुपये नकद व महत्वपूर्ण दस्तावेज था. आरोपियों ने जान से मारने एवं घर में नहीं रहने देने की धमकी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

