पूर्व विधायक की चिट्ठी पर हुई कार्रवाई सिमरी बख्तियारपुर. बीते दिनों पूर्व विधायक मो जफर आलम ने अनुमंडलीय अस्पताल की जर्जर स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को एक पत्र भेजा था. इस पत्र में उन्होंने स्पष्ट लिखा कि अस्पताल परिसर में चाहरदीवारी नहीं रहने के कारण आये दिन आवारा पशु और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, जिससे मरीजों को भारी असुविधा होती है और स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं. जफर आलम की इस चिट्ठी पर मंत्री ने त्वरित संज्ञान लिया और जवाबी पत्र जारी करते हुए संबंधित पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया. अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अस्पताल में चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही सुरक्षा और सफाई व्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेगा. इस फैसले से इलाके की जनता में खुशी की लहर है. इस संबंध में पूर्व विधायक मो जफर आलम ने कहा कि यह उपलब्धि सिमरी बख्तियारपुर की जनता की जीत है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का आभार, जिन्होंने क्षेत्र की जरूरत को समझते हुए तुरंत पहल की. जल्द ही मरीजों और उनके परिजनों को साफ-सुथरा, सुरक्षित और बेहतर स्वास्थ्य वातावरण उपलब्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

