ज़ख्मी बालक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में कराया गया भर्ती सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड के बलवाहाट स्थित कांठो पंचायत के मटेश्वर धाम मंदिर जाने वाले रास्ते में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक 12 वर्षीय बालक पवन कुमार 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के समय पवन मटेश्वर धाम के समीप खेल रहा था, तभी अचानक जमीन के बेहद करीब से गुजरी हाईटेंशन लाइन से संपर्क में आ गया. गंभीर रूप से घायल पवन को परिजनों ने तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया भोलेंद्र राय, समाजसेवी मुन्ना भगत, धीरेंद्र राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर कड़ा रोष जताया. ग्रामीणों ने बताया कि यह हाईटेंशन तार वर्षों से बेहद नीची ऊंचाई पर लटक रही है. पांच वर्ष पूर्व इसी स्थान पर एक युवक की जान भी जा चुकी है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से दुर्घटना को देखते हुए इस तार को तुरंत ऊंचाई पर शिफ्ट करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके. साथ ही उन्होंने घायल बालक के समुचित इलाज के लिए सरकारी मदद की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है