Advertisement
हथियारबंद लोगों के विरुद्ध जारी रहेगा सर्च अभियान
सलखुआ थाना क्षेत्र के बनमा ओपी में हथियार के साथ महिला व पुरुष को देखे जाने की बात सामने आने पर पुलिस सक्रिय हो गयी है. डीआइजी ने इसे लेकर निर्देश दिये है. सिमरी एसडीपीओ इस मामले की मॉनीटरिंग करेंगे. सहरसा : कोसी प्रमंडल के प्रभारी सह पूर्णिया प्रमंडल के नव पदस्थापित पुलिस उप महानिरीक्षक […]
सलखुआ थाना क्षेत्र के बनमा ओपी में हथियार के साथ महिला व पुरुष को देखे जाने की बात सामने आने पर पुलिस सक्रिय हो गयी है. डीआइजी ने इसे लेकर निर्देश दिये है. सिमरी एसडीपीओ इस मामले की मॉनीटरिंग करेंगे.
सहरसा : कोसी प्रमंडल के प्रभारी सह पूर्णिया प्रमंडल के नव पदस्थापित पुलिस उप महानिरीक्षक सौरभ कुमार ने पूर्णिया प्रमंडल का प्रभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को सहरसा कार्यालय पहुंच अधिकारियों व कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर पीड़ितों को हर संभव न्याय देने व उसके प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखने का निर्देश दिया. सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सलखुआ थाना क्षेत्र के बनमा ओपी में कुछ दिनों से हथियारबंद महिला व पुरुषों की सूचना पर उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ को स्वयं हरेक गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही ग्रामीणों को विश्वास में लेकर हथियारबंद लोगों के बारे में जानकारी इकट्टा करने, लगातार सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं चौकीदारों को टास्क देकर इन लोगों की जानकारी इकट्टा करने को कहा गया है. यदि चौकीदार कोई सूचना नहीं देता है तो वरीय अधिकारी कार्रवाई करें. लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
नक्सली का शोर मकई खेत स्थित बाढ़ आश्रय स्थल सहित अन्य जगहों पर हथियारबंद लोग नक्सली हैं या अपराधी को चिह्नित करने में पुलिस सफल नहीं हो पायी है. एक ओर जहां ग्रामीण उसे नक्सली बता रहे हैं, वहीं पुलिस व विशेष शाखा उसे किसी घोघर यादव गैंग का आदमी बता रहा है. हालांकि वह नक्सली है या अपराधी ग्रामीण भय के साये में जीने को मजबूर हैं.
जानकारी के अनुसार सूचना के बाद पुलिस के बाइक दस्ता ने कई गांवों में सर्च अभियान चलाया था. जिसमें पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली थी. इस बाबत ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने मुख्य सड़क व गली मोहल्ले में गश्ती कर खानापूर्ति कर ली. जबकि जिधर नक्सलियों या अपराधियों के होने की शंका है, उधर का रूख भी नहीं किया. पुलिस उसे किसी गैंग का अपराधी बता पुलिस के दबिश में भाग जाने की बात कह रही है. लेकिन ग्रामीण अभी भी देखे जाने की बात कह रहे हैं.
सिमरी : अनुमंडल अंतर्गत बनमा इटहरी प्रखंड में हथियार से लैस अपराधियों से भयभीत ग्रामीणों की खबर शुक्रवार को प्रमुखता से प्रभात खबर में छपने के बाद प्रभारी डीआइजी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव को जरुरी दिशा निर्देश दिये हैं. जिसके बाद यह उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में बनमा के कई इलाके में अपराधियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जायेगा.
खुद मॉनीटरिंग करेंगे डीएसपी: शुक्रवार को सहरसा पहुंचे प्रभारी डीआइजी ने सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव को निर्देश देते हुए कहा कि रात में चौकीदार की तैनाती के साथ-साथ रात्रि गश्ती को तेज किया जाये. साथ ही डीएसपी को खुद मॉनीटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया है.
ज्ञात हो कि बीते एक सप्ताह से अनुमंडल अंतर्गत बनमा इटहरी में डर व भय का ऐसा माहौल व्याप्त है. जिसकी वजह से लोग दिन में भी ओपी से कुछ दूरी पर स्थित बाढ़ आश्रय स्थल के आसपास से जाने से डर रहे हैं. ग्रामीण नाम नहीं छापने की शर्त पर बताते हैं कि हथियारों से लैस लोगों ने जीना दूभर कर दिया है और प्रशासन सोया हुआ है.
ग्रामीण बताते हैं कि अपराधी खेत में लगी मकई की फसल काटकर उसे बिछा उस पर आराम फरमाते हैं. वहीं फसल काटने का कोई किसान विरोध करता है उसके साथ मारपीट करते हैं. जिसके भय से अब किसान खेत खलिहान जाने से बच रहे हैं. अपराधियों का उत्पात अब खेत में घास काटने जाने वाली महिलाओं और छोटे – छोटे बच्चे को झेलना पड़ रहा है. क्योंकि ये अपराधी महिला और बच्चों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement