Advertisement
वकीलों ने जलायी बिल की कॉपी
समाहरणालय मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं ने जलाया संशोधित बिल की प्रति विधि आयोग अध्यक्ष के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन सहरसा : अधिवक्ता अधिनियम संशोधन के लिए प्रस्तावित बिल का व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बहिष्कार करते हुए बिल की प्रति को समाहरणालय गेट पर जलाया. बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के […]
समाहरणालय मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं ने जलाया संशोधित बिल की प्रति
विधि आयोग अध्यक्ष के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
सहरसा : अधिवक्ता अधिनियम संशोधन के लिए प्रस्तावित बिल का व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बहिष्कार करते हुए बिल की प्रति को समाहरणालय गेट पर जलाया. बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीएम विनोद सिंह गुंज्याल को विधि आयोग अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा. बहिष्कार कार्यक्रम को संबोधित करते एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में आज अधिवक्ताओं ने इस बिल का विरोध करते हुए बिल की प्रति जलायी है. उन्होंने कहा अधिवक्ता अधिनियम आज का नहीं है.
इस अधिनियम को महात्मा गांधी से लेकर बड़े-बड़े अधिवक्ताओं ने पास किया है. अधिवक्ताओं को सरकार पैसा नहीं देती फिर उन्हें बांधने के उपाय क्यों कर रही है. पूरे देश के अधिवक्ता इस बिल के खिलाफ हैं. उन्होंने बताया कि नये संशोधित बिल में काम में लापरवाही बरतने, अनुशासन तोड़ने पर कार्रवाई, वकीलों को उपभोक्ता आयोग द्वारा तय नियमों के अनुसार हर्जाना देना, जज या फिर कोई भी न्यायिक पदाधिकारी वकीलों का लाइसेंस रद्द कर सकता है, हड़ताल करने पर कार्रवाई या जुर्माना, राज्य बार काउंसिल के आदेश से आधे से ज्यादा सदस्य उच्च न्यायालय से नामित किये जायेंगे. जिनमें इंजीनियर, डॉक्टर बिजनेसमैन होंगे.
बीसीआइ के सदस्य के लिए चुनाव नहीं होंगे . बीसीआइ के आदेश से अधिक सदस्य नामित होंगे. इसका विरोध जारी रहेगा. शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने आधे समय कार्य करने के बाद कोई कार्य नहीं किया. प्रदर्शन में सचिव सुदेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमरनाथ झा राजू, राज कुमार गुप्ता, मीना कुमारी, रंजना कुमारी, रजनी अस्थाना, संगीता सिंह, कुमारी अंशु, त्रिलोकनाथ मिश्र, अधिवक्ता मुरली मनोहर चौधरी, शंकर सिंह, अजित चौधरी, राजू पांडे, सुरेंद्र नारायण सिंह, हर्षवर्धन सिंह, मिथिलेश यादव, सुगंधी यादव, राजकुमार यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव, विवेकानंद जोश, श्रवण कुमार मिश्र, सुरेंद्रनाथ, उमर फारूक ,धनंजय कुमार,अमर कांत मिश्र, आदित्य कुमार ठाकुर, हरि शेखर मिश्र आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement