Advertisement
बेटी से की है, पतोहू से भी करेंगे
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में एक आठ साल की मासूम के साथ उसकी सहेली के भाई द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इसके बाद शहर में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार, मामला बीते तीन अप्रैल का है. मामला सामने आने के बाद समाज […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में एक आठ साल की मासूम के साथ उसकी सहेली के भाई द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इसके बाद शहर में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है.
जानकारी के अनुसार, मामला बीते तीन अप्रैल का है. मामला सामने आने के बाद समाज के लोगों ने पंचायत में मामला को सुलझाने की बात कही थी. लेकिन जब बात नहीं बनी, तो छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़िता की दादी ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि बीते तीन अप्रैल को मेरी पोती बगल के ही अपने सहेली के साथ खेलने की बात कह घर से गयी. देर शाम तक वापस नहीं आने पर वह उसे खोजने निकली तो देखी कि वह गिरते पड़ते आ रही थी. पूछने पर बताया कि जब वह अपनी सहेली को खोजने उसके घर गयी तो उसके भाई प्रिंस कुमार ने कहा कि वह उस कमरे में है. दूसरे कमरे में जाने पर वह वहां नहीं थी. इसी दौरान उसका भाई पीछे से आकर पकड़ लिया. दर्द होने पर टेबल पर रखा गुलदस्ता उठा कर उसे मारा और किसी तरह वहां से भाग कर निकली. मामला अब दोनों गुटों में तनाव का कारण बनता जा रहा है. लोग घटना से स्तब्ध है.
पीड़िता की दादी ने बताया कि पोती की बात सुन जब वह आरोपी के घर गयी तो पोती की सहेली के भाई प्रिंस ने कहा कि अभी किये है और कल भी करेंगे. कुछ देर बाद आरोपित के परिजनों ने उसके घर आकर मारपीट करते कहा कि तुम लोगों की बेटी को नहीं छोड़ेंगे. तुमलोगों का घर उजाड़ देंगे. अभी तो सिर्फ पोती के साथ हुआ है, आगे पतोहू के साथ भी होगा और धमकी देते कहा कि पुलिस को बताने पर पूरे परिवार को बरबाद कर देंगे. उसने आरोपितों की बात से डर कर मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी. लोगों ने कहा कि वे लोग दबंग हैं. लोगों ने पंचायत की सलाह दी. कुछ लोगों ने इसके लिए प्रयास भी किया. लेकिन आरोपित व उसके परिजन घर आकर गाली-गलौज करते व धमकी देते रहे.
मामले की जानकारी मिली है. परिजनों ने थाना आकर आवेदन देने की बात कही. कुछ देर बाद आवेदन में सुधार करने की बात कह गये हैं. पुन: आवेदन नहीं मिला है. प्रारंभिक जानकारी के तहत आरोपियों की तलाशी की जा रही है.
– भाई भरत, सदर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement