दुस्साहस. बैंक लूटने में असफल होने पर अपरािधयों ने बैंककर्मी को मारी गोली
Advertisement
भीड़ तमाशबीन, तांडव करते रहे अपराधी
दुस्साहस. बैंक लूटने में असफल होने पर अपरािधयों ने बैंककर्मी को मारी गोली गुरुवार को शहर के एक्सिस बैंक के पास इंडसलेंड बैंक के कर्मी से विफल लूट की कोशिश के बाद हुई गोलीबारी में जख्मी नीरज कुमार सिंह पर अपराधी ने लगातार तीन बार हमला किया. इस दौरान बैंक के सामने जुटी भीड़ तमाशबी […]
गुरुवार को शहर के एक्सिस बैंक के पास इंडसलेंड बैंक के कर्मी से विफल लूट की कोशिश के बाद हुई गोलीबारी में जख्मी नीरज कुमार सिंह पर अपराधी ने लगातार तीन बार हमला किया. इस दौरान बैंक के सामने जुटी भीड़ तमाशबी नहीं रहीं और अपराधी तांडव करते रहे. सीसीटीवी में पूरे घटनाक्रम की जीवंत तस्वीर कैद है.
सहरसा : गुरुवार को अपराधी बैंककर्मी का पूर्व से ही पीछा करता आ रहा था. लेकिन बैंक के करीब पहुंचते ही गोली दागना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बैंक के पास जमा सैकड़ों लोगों के सामने खुलेआम हथियार लहराते नीरज व उसके सहयोगी से रकम लूटने की कोशिश करते दोनों में हाथापाई भी हो गयी. पूरे घटनाक्रम के दौरान अपराधी का एक सहयोगी काले रंग की पल्सर बाइक पर बैठा ही रहा. पूरे फिल्मी अंदाज में घटित हो रहे अपराध पर विरोध जताने के बजाय भीड़ मूकदर्शक बनी रही.
पलट कर वार करता रहा अपराधी: मारुफगंज में घटी घटना ने अपराधी के दुस्साहस को सामने लाने का काम किया है. सीसीटीवी में कैद वरदात में अपराधी लगातार चार बार बाइक पर बैठने के बाद उतर कर पलट कर नीरज से नकदी लूटने की कोशिश करता है. इस दौरान अपराधी द्वारा चारों बार फायरिंग भी की जाती है. जिसमें एक चक्र गोली नहीं चल पाती है. इसके बावजूद वह अपने सहयोगी के साथ बटराहा मोहल्ले की तरफ फरार हो जाता है.
शटर बंद रहने पर लगी गोली: अपराधियों के हमले से स्वयं का बचाव करने के लिए जख्मी नीरज व उसका सहयोगी बैंक की तरफ भागता है. लेकिन एक्सिस बैंक के कर्मी ने बैंक का शटर बंद कर दिया था. इस वजह से अपराधी ने भी मौका देख गोली दागना शुरु कर दिया. हालांकि बैंक कर्मी शटर खोलने के लिए लगातार गुहार लगाता रहा. लेकिन कोई भी उसके मदद में आगे नहीं आया. अपराधी एक बार गोली चलाने के बाद बाइक पर बैठ जाता और फिर उतर कर आता. इस बीच अगर बैंक का शटर उठा कर बैंक कर्मी को अंदर ले लिया जाता तो गोली नहीं लगती. लेकिन बैंक बंद व लोगों को मूकदर्शक बना देख अपराधियों का हौंसला बुलंद होता रहा. हालांकि अपराधियों के भागने के बाद कुछ लोग बाइक का पीछा करते रहे. इसके बाद जख्मी को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया.
पूर्व में भी हो चुकी वारदात: कुछ माह पूर्व भी एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे बंका ब्रदर्स के कर्मी से नकदी लूट ली गयी थी. जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद भी हुई थी. इसके बावजूद उक्त अपराधियों को पुलिस पकड़ने में विफल साबित हुई है. ज्ञात हो कि स्थानीय पुरानी जेल के समीप पुलिस पिकेट बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement