देह व्यापार. जिस्म के दलदल में धकेले जाने की थी तैयारी
Advertisement
जीजा ने बेचा था मुस्कान को
देह व्यापार. जिस्म के दलदल में धकेले जाने की थी तैयारी मंगलवार को रेड लाइट एरिया से भागी मुस्कान दो हाथों में बेची गयी थी. उसके जीजा ने ही उसे फिरोज के हाथों बेचा था. डीएसपी ने कहा कि फिरोज व उसके बहनोई की गिरफ्तारी होगी. सहरसा : मंगलवार को रेड लाइट एरिया से भाग […]
मंगलवार को रेड लाइट एरिया से भागी मुस्कान दो हाथों में बेची गयी थी. उसके जीजा ने ही उसे फिरोज के हाथों बेचा था. डीएसपी ने कहा कि फिरोज व उसके बहनोई की गिरफ्तारी होगी.
सहरसा : मंगलवार को रेड लाइट एरिया से भाग कर बाहर निकली मुस्कान खातून के मामले में एक नया मोड़ आया है. पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार विश्वास के अनुसार पुलिस को दिये बयान में उसने बताया है कि वह अपने बहनोई के साथ सीतामढ़ी से अपने माता-पिता के पास दिल्ली जा रही थी. पटना जंकशन पहुंचते ही उसके जीजा फिरोज नाम के व्यक्ति से बात करने लगे. उसके जीजा ने मुस्कान से कहा कि उन्हें कुछ जरूरी काम आ गया है. वे दिल्ली नहीं जा सकते हैं.
फिरोज उसे उसके मां-पिताजी के पास पहुंचा देगा. मुस्कान ने उसे अपने जीजा के साथ बात करते देखा तो उसे लगा कि वे उनके करीबी होंगे और उसके साथ हो गयी. इसी बीच फिरोज उसे सहरसा की ट्रेन पर बिठा अपने साथ सहरसा ले आया और उसे यहां रेड लाइट एरिया में बेच दिया. यहां लाल बत्ती क्षेत्र में दिन रात चल रही गतिविधियों से मुस्कान को संशय हुआ. उसे लगा कि उसे भी गलत धंधे में धकेलने का प्रयास हो रहा है. दो दिनों के बाद तीसरे दिन वह भाग कर बगल के कॉलोनी में लोगों के बीच आ गयी और सारी आपबीती बतायी.
लोगों ने इसकी जानकारी महिला हेल्पलाइन को दी. हेल्पलाइन से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंच मुस्कान को बरामद किया और फिरोज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की. लेकिन वह भाग गया. डीएसपी श्री विश्वास ने कहा कि लड़की के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. लड़की को इसके माता-पिता को सुपुर्द करने के अलावे पुलिस मानव व्यापार में संलिप्त फिरोज एवं संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी सघन छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement