14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबारियों का उत्पात, वार्ड सदस्य सहित कई जख्मी

महिषी : क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के पस्तवार गांव में होली में अवैध शराब का व्यापार कर रहे कारोबारियों को शराब बेचने से मना करने पर आक्रोशित दबंग शराब के व्यापारियों ने स्थानीय वार्ड सदस्य राजकिशोर पासवान, सोहन पासवान व जयवल्लभ पासवान को रड से घायल कर दिया. पीड़ित वार्ड सदस्य ने जानकारी देते बताया […]

महिषी : क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के पस्तवार गांव में होली में अवैध शराब का व्यापार कर रहे कारोबारियों को शराब बेचने से मना करने पर आक्रोशित दबंग शराब के व्यापारियों ने स्थानीय वार्ड सदस्य राजकिशोर पासवान, सोहन पासवान व जयवल्लभ पासवान को रड से घायल कर दिया. पीड़ित वार्ड सदस्य ने जानकारी देते बताया की पिछले कुछ दिनों से स्थानीय ग्रामीण रामकिशुन पासवान का पुत्र गंगा पासवान गांव में अनाधिकृत रूप से अपने भाइयों के सहयोग से शराब बेच रहा था.

ग्रामीणों के कई बार मना करने के बाद भी अवैध शराब के व्यापार में लिप्त कारोबारी के घर शनिवार के दिन वार्ड सदस्य अन्य ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंच शराब का धंधा न करने की बात कही. मना करने पर आक्रोशित कारोबारी के मारपीट से घायल ग्रामीणों को देख ग्रामवासियों ने आरोपी के घर को घेर पुलिस को बुलाया. एएसआइ जेपी यादव के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते घर की तलाशी ली व घर से 10 खाली शराब की बोतल के साथ मारपीट के आरोपी संजय पासवान, सुबोध पासवान व सबीन पासवान को गिरफ्तार कर थाना लाया. मुख्य आरोपी गंगा पासवान भागने में सफल रहा.

सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफ कर दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान ने जानकारी देते बताया कि शराब के तीनों कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं सहरसा सदर थाना व बनगांव थाना के सीमा रहुआ के समीप शनिवार को होली के नाम पर हुड़दंगियों ने उत्पात मचाया. राहगीरों के साथ होली के नाम पर दुर्व्यवहार करने व जबरदस्ती धूल व कीचड़ देने का मामला सामने आया है. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने उत्पात मचा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग समझने के लिए तैयार नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें