पूर्णिया : जिले के खुदरा उर्वरक, बीज व कीटनाशक विक्रेताओं की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय में हुई. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी पर मनमानी व शोषण का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की गयी. बैठक में उपस्थित विक्रेताओं ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के 25 जनवरी को कृषि प्रशिक्षण केंद्र खुश्कीबाग में जबरन एक बैठक बुलायी गयी और तुगलकी फरमान जारी किया गया कि 15
फरवरी को जो कृषि मेला आयोजित होगा, उसमें खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को दो लाख रुपये मूल्य का कृषि यंत्र का उठाव करना अनिवार्य होगा, जबकि यह यंत्र उर्वरक विक्रेताओं के किसी काम का नहीं है. इतना ही नहीं डीएओ द्वारा उठाव नहीं करने वाले विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द करने की और एफआइआर दर्ज करने की धमकी भी दी गयी. संघ के अध्यक्ष भरत कुमार भगत ने कहा कि उनकी मांग है कि डीएओ को तत्काल स्थानांतरित किया जाये और उनके सभी रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच और उनके कार्यकाल में सभी सरकारी अनुदानित योजनाओं की समुचित जांच की जाये.