सहरसा/सुपौल : जाप नेता सह सांसद पप्पू यादव ने सुपौल व सहरसा में आयोजित सभा में नोटबंदी के समर्थन को लेकर भी नीतीश पर निशाना साधा. कहा कि लाखों की संख्या में बिहार के मजदूर नोटबंदी के दौर में बेरोजगार हुए हैं, लेकिन नीतीश को इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी निशान पर लिया.
कहा कि आम आदमी की सरकार तीन लाख का ऋण देने के लिए 30 लाख रुपये विज्ञापन पर खर्च करती है. ऐसे में विकास क्या होगा, सहज ही अंदाजा लग जाता है. पप्पू ने केंद्र सरकार की ‘नमामी गंगा’ परियोजना पर कहा कि देश के जिन शहरों से गंगा या फिर उसकी सहायक नदियों का प्रवाह होता है, शहर का कचरा नदी में ही प्रवाहित होता है. ऐसे में गंगा की सफाई का दावा कहां है, यह सरकार को बताना चाहिए. वहीं सहरसा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आजादी के 70 वर्षो में किसी भी नेता ने कभी