मामले में भाई ने दो लोगों को किया नामजद
Advertisement
साइड नहीं देने पर व्यवसायी को गोलियों से भून डाला
मामले में भाई ने दो लोगों को किया नामजद बैग-बेल्ट का करता है कारोबार वार्ड पार्षद रेशमा शर्मा के भाई का साला है छोटू कुमार सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ में बुधवार की देर रात दो बाइक सवार के बीच साइड लेने में हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे पर गोली […]
बैग-बेल्ट का करता है कारोबार
वार्ड पार्षद रेशमा शर्मा के भाई का साला है छोटू कुमार
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ में बुधवार की देर रात दो बाइक सवार के बीच साइड लेने में हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे पर गोली चला दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो कर वहीं गिर गया. गांधी पथ निवासी छोटू कुमार को पांच गोली लगी है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में भरती कराया. जहां वह मौत से जूझ रहा है. मामले में जख्मी के भाई संतोष मंडल ने सराही निवासी सुमित व लव कुमार को नामजद किया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. संतोष मंडल ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि छोटू गंगजला चौक पर बैग-बेल्ट का कारोबार करता है
और दुकान बंद कर अपने स्टाफ को सराही छोड़ घर जा रहा था. इसी दौरान गांधी पथ स्थित गुरुदेव पान दुकान के पास पीछे से बाइक पर सवार सुमित व लव साइड लेने के लिए गाली-गलौज करने लगे. उसकी उन दोनों से बहस हो गयी. लव के कहने पर सुमित ने कमर से पिस्टल निकाला और ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, पुअनि नीतेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपित सुमित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. छोटू स्थानीय वार्ड पार्षद रेशमा शर्मा के भाई का साला है. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. आरोपित फरार है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज
सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ की घटना
सूर्या हॉस्पीटल में इलाजरत जख्मी युवक से पूछताछ करती पुलिस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement