नदी के आसपास के गांव खेत खलिहानों में तेजी से प्रवेश कर रहा बाढ़ का पानी
Advertisement
तिलावे-सुरसर में बढ़ा पानी का दबाव
नदी के आसपास के गांव खेत खलिहानों में तेजी से प्रवेश कर रहा बाढ़ का पानी सोनवर्षाराज : क्षेत्र एवं नेपाल की तराई में हो रही भारी बारिश की वजह से तिलावे व सुरसर नदी में पानी का दबाव कई गुना बढ़ गयी है. इस वजह से नदी के आसपास के गांव खेत खलिहानों में […]
सोनवर्षाराज : क्षेत्र एवं नेपाल की तराई में हो रही भारी बारिश की वजह से तिलावे व सुरसर नदी में पानी का दबाव कई गुना बढ़ गयी है. इस वजह से नदी के आसपास के गांव खेत खलिहानों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है. एकाएक तेजी से पानी आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बरबाद हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम, बाढ़ आश्रय स्थल तथा कर्मचारियों के रहने वाले क्वार्टर, स्थानीय उच्च विद्यालय, कई प्राथमिक एवं मध्य विधालय पानी से घिर गये हैं. सोनवर्षा के तिलाबे नदी के किनारे स्थित ईदगाह व कब्रिस्तान भी नदी के कटाव में तेजी से ध्वस्त हो रहे है.
सोनवर्षा ईदगाह व कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर नदी के कटाव में समाती जा रही ईदगाह व कब्रिस्तान को बचाने की गुहार लगायी है. मुख्य बाजार सहित गली मोहल्लों में जलजमाव से अावाजाही में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने अपने घरों में रहने को विवश हैं. जबकि क्षेत्र के गहरे इलाकों में स्थित कई विद्यालय में पानी की जमाव की वजह से बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो गया है. साथ ही सोनवर्षा के बालु टोला, सोहा के नाथ टोला,
बेहट के वार्ड नंबर पांच व एक सहित सहसौल पंचायत के विश्वनाथपुर व कई गांव में पानी घुस जाने से आवागमन बाधित हो गया है. पानी में घिरे उपयुक्त टोलों व मोहल्लों में नाव नहीं होने से लोग बुरी तरह घिरे हुए हैं. स्थानीय उच्च विद्यालय का मैदान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चबियारी, प्राथमिक विद्यालय नाथ टोला सहित कई विद्यालय में पानी भरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement