समीक्षा. जल संसाधन मंत्री ने की अधिकारियों के साथ की बैठक
Advertisement
सुरक्षित हैं सभी तटबंध: ललन
समीक्षा. जल संसाधन मंत्री ने की अधिकारियों के साथ की बैठक गंगा से सिल्ट निकालने में गंभीर नहीं है केंद्र सहरसा : गंगा नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर की समस्या का निदान सिल्ट के प्रबंधन से ही संभव है. गंगा नदी से सिल्ट निकाल कर ही नदी के जल स्तर को नियंत्रण में […]
गंगा से सिल्ट निकालने में गंभीर नहीं है केंद्र
सहरसा : गंगा नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर की समस्या का निदान सिल्ट के प्रबंधन से ही संभव है. गंगा नदी से सिल्ट निकाल कर ही नदी के जल स्तर को नियंत्रण में रखा जा सकता है. उक्त बातें मंगलवार को विभागीय समीक्षा में सहरसा पहुंचे राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पत्रकारों से कहा. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार व मुख्यमंत्री केंद्र से गंगा नदी में जमा गाद को निकालने के लिए कई बार अनुरोध कर चुकी है. इसके बावजूद केंद्र उक्त परियोजना के लिए राशि नहीं दे रही है. जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सिल्ट की वजह से गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है.
इसका ससमय निदान नहीं किया गया तो आगामी दस वर्षों में पटना शहर में भी नदी का पानी प्रवेश कर जायेगा. उन्होंने कहा कि गंगा में सिल्ट की मात्रा काफी बढ़ गयी है. भागलपुर से गंगा नदी के पानी को फरक्का पहुंचने में आठ दिन का समय लग रहा है, जो चिंताजन स्थिति है. कोसी तटबंध से जुड़े सवालों का जवाब देते मंत्री ने कहा कि उत्तर बिहार के सभी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. जो विभाग के अभियंता व कर्मियों के लगातार किये गये परिश्रम का परिणाम है. उन्होंने कहा कि कोसी नदी में सिल्ट की समस्या को लेकर विभाग तकनीकी समीक्षा कर रही है. फिलवक्त कोसी के बीच जमा सिल्ट को लेबलिंग कर नदी की धारा को रुकावट से मुक्त करने का लक्ष्य है, तांकि स्पर को बचाया जा सके. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सिचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र में नहर को सिचाई के लिए तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है. 92 प्रतिशत नहर का कार्य पूरा कर लिया गया है. किसान के खेतों में पानी पहुंचा पैदावार बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर विभाग संजीदा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement