7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से भी देश-दुनिया में बन सकती है पहचान

अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारंभ सहरसा : राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का उद‍्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रति कुलपति डॉ जेपीएन झा, विश्वविद्यालय क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रति कुलपति डॉ झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन में महत्वपूर्ण […]

अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारंभ

सहरसा : राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का उद‍्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रति कुलपति डॉ जेपीएन झा, विश्वविद्यालय क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रति कुलपति डॉ झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. खेल के माध्यम से भी अपनी पहचान देश व दुनिया में बनायी जा सकती है. इसका एक नहीं हजारों उदाहरण आज हमारे समाज में है. खेल से अनुशासन की पहली सीख मिलती है, जो जीवन का सबसे बड़ा धरोहर है. क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के हित में विश्वविद्यालय में विषम परिस्थिति रहने के बावजूद भी खेल को जारी रखा गया है.

उन्होंने कहा यहां के विजेता खिलाड़ी अंतर विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे, जहां विश्वविद्यालय के नाम को रोशन करने का कार्य करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पीसी खां ने कहा कि विभिन्न महाविद्यालय से पहुंचे खिलाड़ियों से यहां के युवाओं को भी बहुत कुछ सिखने को मिलेगा. खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए. खेल में हार और जीत होती तो है, लेकिन हारने वाला ही आगे सफल भी होता है. सर्व नारायण सिंह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ केएस ओझा ने कहा कि खेल दैनिक जीवन में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. खेल प्रति जुनून होना चाहिए. एमएलटी प्राचार्य डॉ केपी यादव ने कहा कि अंतर महाविद्यालय इस प्रतियोगिता से कई विजेताओं को अंतर विश्वविद्यालय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा जहां इन्हें अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन के लिए मौका होगा. रमेश झा महिला महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने कहा कि पढ़ाई व खेल दोनों ही जीवन में आवश्यक है. खेल के बिना आगे बढ़ने की ललक कम पड़ जाती है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय चयन समिति के डॉ मनोरंजन प्रसाद, रामकृष्ण यादव, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, टीम मैनेजर रत्नाकार भारती, कमलनाथ ठाकुर, चन्द्रशेखर अधिकारी, रेफरी खुर्शीद आलम, अब्दुल अहमद, आयोजन सचिव रेवतीर रमण झा, डॉ ललित नारायण मिश्र, डॉ अरुण कुमार खां, डॉ अरविंद कुमार, अमर ज्योति, प्रो गौतम कुमार, अमरनाथ चौधरी, कुमोद कुमार झा, सुशील कुमार झा आदि थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय कुमार चौधरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें