कहा, अपराधी को पहले पप्पू यादव से लड़ना होगा
Advertisement
डॉक्टरों की प्रमंडलीय बैठक में सांसद हुए शामिल
कहा, अपराधी को पहले पप्पू यादव से लड़ना होगा सहरसा : डॉक्टर समाज के मजबूत स्तंभ है. आप गलत को सही कहेंगे तो समाज मान लेगा, लेकिन विरोध में भी समाज को साथ लेकर चलना होगा. कहीं ऐसा नहीं हो कि आप अलग-थलग पड़ जाय. हड़ताल किसी समस्या का समाधान नहीं है. उक्त बातें रेडक्रास […]
सहरसा : डॉक्टर समाज के मजबूत स्तंभ है. आप गलत को सही कहेंगे तो समाज मान लेगा, लेकिन विरोध में भी समाज को साथ लेकर चलना होगा. कहीं ऐसा नहीं हो कि आप अलग-थलग पड़ जाय. हड़ताल किसी समस्या का समाधान नहीं है. उक्त बातें रेडक्रास सभागार में शनिवार को आयोजित आइएमए की प्रमंडलीय बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि अपराधी को भी इसी समाज के लोग संरक्षण देते हैं. लोगों की समझ में आ गया है कि पैसा व ताकत ही सबकुछ है. सब जात-धर्म पर घटना को बांटता है. लानत है ऐसी समाज पर जब सुपौल में खाली बोतल के साथ एक महिला को जेल भेज दिया गया और उसका बच्चा रोता रहा. उस समय कोई सामने नहीं आया.
बलात्कार व हत्या को भी जात धर्म से नहीं छोड़ा जाता है. छुटभैया अपराधी का आका राजनीतिज्ञ है. जब वह नेता इनलोगों को अपने वाहन के आगे लेकर चलता है. जेल से निकलने पर समाज के ही लोग आगे-आगे लेकर चलते है. तो हम और आप विरोध नहीं करते हैं. गलत लोगों को संरक्षण देने पर यही होगा. आपका निर्णय समाज को दिशा देता है. विरोध ऐसा हो कि ज्यादा दिन चले, जिससे व्यवस्था में सुधार हो जाये. इससे पूर्व स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी दी गयी. समाचार प्रेषण तक डॉक्टरों की बैठक जारी थी और हड़ताल समाप्त करने या इससे संबंधित कोई निर्णय नहीं लिया जा सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement