हथियार का भय दिखा यात्रियों से लूटपाट
Advertisement
एक लुटेरा धराया
हथियार का भय दिखा यात्रियों से लूटपाट चार की संख्या में थे नकाबपोश अपराधी जंकशन व सर्वा ढाला के बीच घटी घटना सहरसा : सहरसा जंक्शन व सर्वा ढाला के बीच छोटी रेल लाइन पटरी किनारे बुधवार को नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन यात्रियों के साथ लूटपाट व मारपीट की. पीड़ित यात्री […]
चार की संख्या में थे नकाबपोश अपराधी
जंकशन व सर्वा ढाला के बीच घटी घटना
सहरसा : सहरसा जंक्शन व सर्वा ढाला के बीच छोटी रेल लाइन पटरी किनारे बुधवार को नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन यात्रियों के साथ लूटपाट व मारपीट की. पीड़ित यात्री व स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर एक अपराधी झपड़ा टोला निवासी विनोद शर्मा को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. वहीं तीन अपराधी झपड़ा टोला निवासी मोहन शर्मा, गंगा शर्मा व वार्ड 27 निवासी रवि भगत फरार हो गये. सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के रामविलास सिंह से मोबाइल व सात सौ नकदी, रवि सिंह से छह सौ नकदी, रंजय सिंह से लूटपाट कर मारपीट की.
शौच करने गये थे यात्री
पीड़ित रामविलास सिंह ने बताया कि गांव के छह व्यक्तियों के साथ कपुरथला जालंधर जाने के लिए जनसेवा एक्सप्रेस पकड़ने आया था. बुधवार की अहले सुबह तीन आदमी शौच करने जा रहे थे. कुछ दूर आगे जाने पर चार व्यक्ति बैठे थे. हमलोगों ने उन्हें भी यात्री समझा और आगे बढ़ गये. कुछ दूर आगे बढ़ने पर पीछे से सभी मुंह पर गमछी बांधे आये. तीन अपराधी ने हथियार व एक ने चाकू लेकर घेर लिया. अपराधियों ने कनपट्टी में हथियार सटा लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement