कहरा : भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ विद्यालय का चयन कर उस विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय के रूप में पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. जिले से शशि कला मध्य विद्यालय चैनपुर के चयनित बेस्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में सुनील कुमार ठाकुर को बीते 15 जुलाई को पटना में राज्य स्तरीय कार्यशाला में जाने का मौका मिला.
श्री ठाकुर ने बताया कि 31 जुलाई तक सभी विद्यालयों को अपने विद्यालय के सफाई संबंधित फोटोग्राफ्स नयी दिल्ली ऑनलाइन भेजना होगा. इसमें स्वच्छ विद्यालयों का चयन कर उसे सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित किये गये विद्यालय को नकद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी. मालूम हो जिले में कई विद्यालय के प्रधानों की लापरवाही के कारण विद्यालय में अभी तक पेयजल, शौचालय, किचेन शेड तक की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण विद्यालय के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.