सोनवर्षा राज : स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दो नवयुवकों की आसमयिक मौत से संबंधित गांवों के लोग स्तब्ध है. पहली घटना सोहा पंचायत के रजवाड़ा गांव में तब घटी, जब अकलू कामत का 25 वर्षीय पुत्र वरुण कामत उर्फ कन्हैया अपनी घर की बाधित बिजली को सोमवार की सुबह स्वयं ठीक करने की कोशिश कर रहा था. अचानक नंगी तार की चपेट में आ गया.
जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक पंजाब राज्य के रोपड़ गांव में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह सोमवार की सुबह ही रोपड़ से अपने गांव लौटा था. वरूण की आसमयिक मौत की वजह से उसका एक मात्र तीन वर्षीय पुत्र तथा उसकी पत्नी मुन्नी देवी के समक्ष जीविका का अभूतपूर्व संकट आन पड़ा है.
दूसरी घटना देहद पंचायत की है. जहां वेलदारी गांव के शिक्षक गजेन्द्र महतो के 23 वर्षीय पुत्र अविवाहित पुत्र बंटी कुमार की मौत हृदय गति रुकने से हो गयी. बंटी सहरसा मे रहकर स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया. जिला पार्षद अमरेंद्र भाष्कर, मुखिया मिलन पासवान, तुम सिंह, समाजसेवी सत्यदेव सिंह, अनमोल राम, पुर्व मुखिया संजीव सिंह, रोशन सिंह सहित अन्य लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की.