तलवार, आरी, कैंची, ट्रक व जहाज से लड़ रहे हैं गांव का चुनाव पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के लिए 29 चिह्न आवंटितकुमार आशीष,सहरसा नगरपंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी अजीबोगरीब तरीके अपना रहे है. वहीं आयोग द्वारा उम्मीदवारों को आवंटित चुनाव निशान क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रत्याशी पंपलेट के अलावा चुनाव निशान की आकृति लिये जनता के बीच पहुंच रहे है. कोई हाथ में आरी लिये बढ़ई के रूप में भ्रमण कर रहा है तो कोई कैंची के बूते उससे जुड़े समुदाय के बीच अपनी पैठ बनाने में व्यस्त है. राज्य निवार्चन आयोग द्वारा मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच व जिला परिषद के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न पहले ही तय कर दिये गये थे. जिसे वर्णक्रम में आवंटित किया जा रहा है. प्रत्याशियों को दिये जाने वाले चुनाव निशान के अलावा लगभग 32 प्रकार के चिह्न आयोग द्वारा सुरक्षित भी रखे गये है. जिनका उपयोग किसी पद पर उम्मीदवारों की ज्यादा संख्या होने पर की जायेगी. बच्चों को रुलाने आ गया आयोग के निर्देशानुसार सरपंच पद के उम्मीदवार को तलवार भी चुनाव निशान के रूप में दिया गया है. उम्मीदवार भी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए हाथ में तलवार लिये ही जनसंपर्क करना शुरू कर चुके है. हाथ में तलवार लिये उम्मीदवारों को देख बच्चे भी डरने लगे हैं. घर के लोग भी दूध पीने से मना करने वाले बच्चों को डराने के लिए तलवार वाले प्रत्याशी का भय दिखाने लगते हैं. कभी-कभी एक ही घर में आरी व कैंची लिए पहुंचे प्रत्याशियों को देख बाहर से आने वाले मेहमान सकते में आ जाते हैं. खासकर रात के समय प्रत्याशी के इस रूप को देख पल भर के लिए ही सही लोग ठिठक जाते हैं. पुरुष प्रत्याशी को महिला वाला निशानआयोग द्वारा वर्णमाला को ध्यान में रखते चुनाव चिह्न वितरण करने में कई पुरुष व महिला प्रत्याशियों की फजीहत भी हो रही है. कई जगह पुरुष प्रत्याशी को लेडिज पर्स, सिलाइ मशीन, ऊन व चूड़ियां चुनाव निशान के रूप में मिल गयी है. उनके चुनाव निशान पर मतदाता से लेकर विपक्षी तक तंज कसने में पीछे नहीं हट रहे है. दूसरी तरफ महिला उम्मीदवारों को भी जोड़ा हिरण, चरखा, ऊंट, बकरी, जोड़ा बैल, कछुआ, मुर्गा और गैंडा चुनाव निशान दिया गया है. गाड़ी में बांध कर घूमते हैं निशानपंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी अपने चुनाव निशान की अलग-अलग व्याख्या कर रहे हैं. कई प्रत्याशी दो पहिया व चार पहिया वाहनों में बैनर-पोस्टर के अलावा चुनाव निशान को बांध कर धूम रहे हैं. उनका मानना है कि मतदाता चुनाव में निशान को जरिया बना व्यक्तित्व को समर्थन देते हैं.
BREAKING NEWS
तलवार, आरी, कैंची, ट्रक व जहाज से लड़ रहे हैं गांव का चुनाव
तलवार, आरी, कैंची, ट्रक व जहाज से लड़ रहे हैं गांव का चुनाव पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के लिए 29 चिह्न आवंटितकुमार आशीष,सहरसा नगरपंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी अजीबोगरीब तरीके अपना रहे है. वहीं आयोग द्वारा उम्मीदवारों को आवंटित चुनाव निशान क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रत्याशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement