19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में डूबा रहता है सौरबाजार पावर सब स्टेशन

—————अंधेरे में डूबा रहता है सौरबाजार पावर सब स्टेशनसौरबाजार. समस्याओं की मकड़जाल से घिरा सौरबाजार बिजली पावर स्टेशन तारणहार की बाट जोह रहा है. सब को रोशनी देने वाला खुद अंधकार में डूबा है. प्रखंड परिसर में महज वर्ष भर पूर्व उपभोक्ताओं को सुविधा देने की उद्देश्य के स्थापित कराये गये पावर सब स्टेशन कई […]

—————अंधेरे में डूबा रहता है सौरबाजार पावर सब स्टेशनसौरबाजार. समस्याओं की मकड़जाल से घिरा सौरबाजार बिजली पावर स्टेशन तारणहार की बाट जोह रहा है. सब को रोशनी देने वाला खुद अंधकार में डूबा है. प्रखंड परिसर में महज वर्ष भर पूर्व उपभोक्ताओं को सुविधा देने की उद्देश्य के स्थापित कराये गये पावर सब स्टेशन कई समस्याओं से जुझ रहा है. कार्यरत कर्मियों को गर्मी में एक बूंद पानी के लिए अन्य के चापाकल का सहारा लेना पड़ता है. परिसर के अंदर लगे चापाकल पानी देने के बजाय कीचड़ दे रहा है. पीने की तो बात दूर हाथ धोना भी नफरत के सामान है. कार्यरत कई कर्मियों ने छापने की शर्त पर बताया कि एक चापाकल के लिए विभागीय अलाधिकारी तक से गुहार लगा चुका हूं लेकिन नतीजा सिफर है. सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि किसी अपातकालीन स्थिति में सूचना मिलने संबंध विच्छेद करने के लिए रौता गांव स्थित ग्रिड से संपर्क करना पड़ता है. बताया जाता है कि संबंध विच्छेद में करंट का झटका लगता है जो गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रहा है. इस संबंध में विभाग के जेइ राजेश कुमार भारती ने बताया बहुत जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.—————- कलश यात्रा के साथ पंचगछिया में शुरू हुआ चैती नवरात्रसतरकटैयाप्रखंड क्षेत्र के प्रियव्रत हाई स्कूल पंचगछिया में आयोजित नौ दिवसीय चैती नवरात्रा का महापर्व शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया़ प्रमंडलीय आयुक्त टीएन विंद्येश्वरी ने किशोरी कन्याओं को कलश देकर कलश यात्रा को विदा किया़ उससे पहले आयुक्त ने वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ मां दुर्गे की विधिवत पूजा-अर्चना की़ वृहत्तर पंचगछिया से कलश यात्रा में भाग लेने पहुंचे 501 किशोरी कन्याओं को वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ जल भर कर रवाना किया गया़ कलश यात्रा के साथ विभिन्न देवी-देवताओं की शक्ल में बालिकाओं को सजाया गया था. झांकी बेहद आकर्षक लग रहा था़ कलश यात्रा के साथ बैड बाजे व सैकडों पैदल यात्री साथ-साथ चल रहे थे. जन अधिकार मंच द्वारा आयोजित कलश यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. समिति की ओर से किशोरियों के लिए नीबू पानी, शरबत आदि की व्यवस्था की गयी थी. संस्था के सचिव पूर्व प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि 8 से 16 तक आयोजित चैती दुर्गा पूजा में प्रत्येक दिन अयोध्या से आये हुऐ संत बाल व्यास जी द्वारा सतसंग प्रवचन किया जाएगा़ वही 16 अप्रैल को भव्य रूप से रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है़ जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में देखने वालों की भीड़ जमा होती है़ रात के समय देश के नामचीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी़ इस मौके पर मंच के अध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ नाथो सिंह, भीमनारायण महतो, सरपंच रामा सिंह,अशोक महतो,सोहन सिंह,अनिल सिंह, प्रितेश कुमार सिंह सोनू, छेदी गुप्ता, मनोज दत्त, राजेश सिंह, रंजन सिंह, प्रांजल सुमन, मुकेश कुमार, अंगद महतो सहित कई मौजूद थे़फोटो – कलश 6- कलश देकर प्रमंडलीय आयुक्त ने किया विदा——————-मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण प्रारंभलापरवाही नही की जायेगी बरदाश्त : सीएसप्रतिनिधि4सहरसा शहरजिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत नौलखा मध्य विद्यालय प्रागंण में मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण के तीसरे चरण का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने फीता काट व पोलियो की दवा पिलाकर की. सीएस श्री सिंह ने मौजूद लोगों को संबोधित करते कहा कि यह अभियान बच्चों के लिए वरदान है. टीका से बचे हुए या अपूर्ण टीकाकरण वाले बच्चे सहित गर्भवती महिलाएं चयनित स्थल पर पहुंचकर टीका अवश्य ले. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 130 सत्र स्थलों का चयन किया गया है. इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सहित पूरा स्वस्थ्य विभाग इस अभियान के प्रति संवेदनशील है. सत्र स्थल पर अधिकारी द्वय द्वारा एएनएम आशा, आगंनवाड़ी सेविका को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मोके पर सीडीपीओ सुनैना कुमारी, प्रवेक्षक विनीता गुप्ता, यूनिसेफ के पंकज कुमार राय, बन्टेश मेहता, राजीव कुमार, प्रसुन्न कुमार, अमर कुमार, शंभू प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.—————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें