बनमनखी : सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर रेल परिचालन बहाल किये जाने को लेकर रेलवे के पदाधिकारियों की आवाजाही निरंतर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को हाजीपुर रेल मंडल के कंस्ट्रक्शन चीफ इंजीनियर एके सिन्हा तथा डिप्टी चीफ सौरभ मिश्रा ने पूर्णिया से बनमनखी के बीच स्पीड ट्रेन चला कर नवनिर्मित रेल ट्रैक का जायजा लिया.
Advertisement
स्पीड ट्रेन चलाकर रेल ट्रैक का किया निरीक्षण
बनमनखी : सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर रेल परिचालन बहाल किये जाने को लेकर रेलवे के पदाधिकारियों की आवाजाही निरंतर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को हाजीपुर रेल मंडल के कंस्ट्रक्शन चीफ इंजीनियर एके सिन्हा तथा डिप्टी चीफ सौरभ मिश्रा ने पूर्णिया से बनमनखी के बीच स्पीड ट्रेन चला कर नवनिर्मित रेल ट्रैक का जायजा लिया. […]
इस ट्राइल के तहत विशेष ट्रेन को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ाया गया. ट्रेन को पूर्णिया से बनमनखी के बीच 36 किलोमीटर की दूरी को तय करने में मात्र 22 मिनट का समय लगा. ट्रेन में मौजूद रेलवे अधिकारीयों ने बताया कि सतर्कता आदेश के दिशा निर्देश का पालन करते हुए इस ट्रेन को चलाने के बाद निर्धारित 36 किलोमीटर की दूरी को 22 मिनट में तय किया जाना रेल ट्रेक के फिटनेस को बयां करती है.
इस निरीक्षण के बाद सीआरएस की संभावना तेज हो गयी है. रेल परिचालन को लेकर आम जनता में जो आश बंधी है वो शायद बहुत जल्द पूरा होने की संभावना दिख रही है. मौके पर चीफ इंजीनियर हाजीपुर के साथ रेल के सहायक अभियंता सहरसा, पथ पर्यवेक्षक बनमनखी एवं यातायात निरीक्षक सहरसा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement