धान-गेहूं खरीद में लाखों का गबन, मामला दर्ज चार पैक्स पर गबन का मामला दर्ज प्रतिनिधि, सहरसा सदर वित्तीय वर्ष 2012-13 व 2013-14 में जिले में धान खरीद के मामले में जहां कई मिलर गबन के आरोप में घिरे रहे, वहीं इसी वित्तीय वर्ष के दौरान कई पैक्स प्रबंधकों द्वारा धान, गेहूं खरीद के मामले में सरकार के लाखों रुपये गबन का मामला उजागर होने पर चार पैक्स प्रबंधकों पर मामला दर्ज कराया गया है. गबन के आरोपी पैक्स प्रबंधकों पर 32 लाख 86 हजार 503 रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है. मिलरों के यहां धान के बदले चावल वसूली के मामले को लेकर जिला प्रशासन अब इनके विरुद्ध सख्त रुख अख्तियार कर रही है. जिला को-ऑपरेटिव पदाधिकारी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन गबन के आरोपियों के विरुद्ध अब सख्ती से कार्रवाई कर राशि की उगाही पर जोर दे रही है. इसी कार्रवाई को लेकर रौता खेम, विसनपुर, औकाही व बनगांव पूर्वी पैक्स प्रबंधकों पर राशि गबन को लेकर मामला दर्ज किया गया है. बिहट को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा आरोपी पैक्स प्रबंधकों पर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि रौता खेम पैक्स पर छह लाख 27 हजार 619 रुपये, विसनपुर पैक्स पर चार लाख 49 हजार 376 रुपये, औकाही पैक्स पर 13 लाख 19 हजार 368 रुपये व बनगांव पूर्वी पैक्स पर आठ लाख 90 हजार 140 रुपये धान-गेहूं खरीद का बकाया शेष है. उन्होंने बताया कि बकाया राशि की वसूली के लिए इन पैक्स प्रबंधकों को कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद उनके द्वारा रुपया जमा नहीं किया गया है. जिसके बाद इनके विरुद्ध नीलाम वाद भी दायर किया गया. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान भी धान-गेहूं खरीद के लिए 16 पैक्सों के यहां 98 लाख चार हजार 862 रुपये बकाया रहने के विरुद्ध भी जिला प्रशासन अब सख्ती का रुख अख्तियार करेगी. बकायेदार पैक्सों को नोटिस जारी कर शीघ्र राशि या खाद्यान्न जमा करने का निर्देश जारी किया जा रहा है. नोटिस के बावजूद राशि या खाद्यान्न जमा नहीं किया गया तो आरोपी पैक्सों के विरुद्ध नीलाम वाद दायर कर राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान राशि जमा नहीं करने वाले बकायेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
धान-गेहूं खरीद में लाखों का गबन, मामला दर्ज
धान-गेहूं खरीद में लाखों का गबन, मामला दर्ज चार पैक्स पर गबन का मामला दर्ज प्रतिनिधि, सहरसा सदर वित्तीय वर्ष 2012-13 व 2013-14 में जिले में धान खरीद के मामले में जहां कई मिलर गबन के आरोप में घिरे रहे, वहीं इसी वित्तीय वर्ष के दौरान कई पैक्स प्रबंधकों द्वारा धान, गेहूं खरीद के मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement