9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला में पहली बार आयोजित जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में 65 छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

चैंपियनशिप में 65 छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

सहरसा. जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को जिला में पहली बार एसजीएफआई जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया. यह ऐतिहासिक चैंपियनशिप अमृतसर के अगुवाई में व जनरल सेक्रेटरी इफ्तेखार राही के नेतृत्व में संपन्न हुई. प्रतियोगिता में लगभग 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया. इस आयोजन में विशेष रूप से खेल पदाधिकारी वैभव कुमार रहे. उन्होंने प्रतियोगिता की सराहना करते कहा कि यह बेहद अनुशासित व सुव्यवस्थित आयोजन रहा. पहली बार जिले में कराटे चैंपियनशिप का सफल आयोजन होना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है. इफ्तेखार राही एवं उनकी टीम का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों को प्रमंडल स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तर तक पहुंचने की शुभकामना दी. इफ्तेखार राही ने बताया कि यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जिले में कराटे जैसे आत्मरक्षा के खेल को संस्थागत रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि इस क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों को कराटे से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाय एवं एक मजबूत मंच प्रदान किया जाय. प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अंडर-14 बालक वर्ग में मानस कृष्णा 25 किग्रा, तेजस्व राज 55 किग्रा, मो इम्तियाज 60 किग्रा, मो करीम 30 किग्रा, आदित्य कुमार 35 किग्रा, जयंत कुमार 40 किग्रा, बदल कुमार 50 किग्रा, सोनू कुमार 45 किग्रा के लिए चयन किया गया. वहीं अंडर14 बालिका वर्ग में कृतिका कुमारी 30 किग्रा, चित्राक्षी चंद्रि 34 किग्रा, आयत 46 किग्रा, श्वेता कुमारी 42 किग्रा, अविका कुमारी 38 किग्रा, ऋषिका कुमारी 46 किग्रा का चयन किया गया. अंडर 17 बालक वर्ग में अवनीश कुमार 60 किग्रा, करणवीर सोनी 50 किग्रा, विनायक कुमार गुप्ता 30 किग्रा, सुजीत कुमार 55 किग्रा, मो दिलशाद मेहनत 60 किग्रा, मो रोहित 45 किग्रा, अंडर 17 बालिका वर्ग में श्रेयसी मुखर्जी 50 किग्रा, वैष्णवी सिंह 42 किग्रा, अंडर 19 बालक वर्ग में श्याम कुमार 50 किग्रा, अंडर 19 बालिका वर्ग में यास्मीन कशिश 30 किग्रा का चयन किया गया. इन सभी खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel