सहरसा : सदर सोमवार को अमृतसर से सहरसा आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी से जीआरपी द्वारा लावारिस हालत में दो बैग को बरामद किया गया. उक्त ट्रेन सोमवार को अमृतसर से जब सहरसा स्टेशन पहुंची तो ट्रेन से सारे यात्री के उतर जाने के बाद किसी यात्री ने ट्रेन के एक बोगी में लावारिस हालत में दो बैग होने की सूचना जीआरपी थानाध्यक्ष को दी.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा जीआरपी पुलिस के द्वारा उक्त बैग को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया. हाल के दिनों में बढ़ रहे आतंकी वारदात को लेकर लावारिस बैग को देख पहले किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की गयी.
लेकिन बरामद एक अन्य ब्लू कलर के ट्रॉली बैग व अन्य एक बैग की जांच के बाद बैग में नये पुराने कपड़े पाये जाने पर जीआरपी सुरक्षा बल सहित रेल यात्रियों की जान में जान आयी. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेन में बैग मिलने की सूचना मुजफ्फरपुर जीआरपी पुलिस व कंट्रोल रूम को दे दी गयी है.
उन्होंने बताया कि ट्रेन से जल्दबाजी में उतरने के क्रम में किन्हीं रेल यात्री का यह बैग छूट गया होगा. यात्रियों की खोजबीन किये जाने पर बैग को सही यात्रियों के सुपुर्द कर देने की बात कही. फोटो- बैग 9 – बरामद बैग के साथ जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार