10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्र-छात्राएं आक्रोशित

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्र-छात्राएं आक्रोशित बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के गजाधर उच्च विद्यालय सौर बाजार में छात्र-छात्राओं में वर्ष 2015 की छात्रवृत्ति वितरण को लेकर आक्रोश व्याप्त है. छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक राजाराम पर नौवीं एवं 10 वीं वर्ग की छात्रवृत्ति की राशि को गबन करने का आरोप लगाया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने […]

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्र-छात्राएं आक्रोशित बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के गजाधर उच्च विद्यालय सौर बाजार में छात्र-छात्राओं में वर्ष 2015 की छात्रवृत्ति वितरण को लेकर आक्रोश व्याप्त है. छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक राजाराम पर नौवीं एवं 10 वीं वर्ग की छात्रवृत्ति की राशि को गबन करने का आरोप लगाया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने कहा कि वर्ष 2014 में जिसने नौवीं वर्ग में नामांकन कराया था, उसकी वर्ष 2015 की राशि आ चुकी है. लेकिन जिन छात्रों ने वर्ष 2015 में नौवीं वर्ग में एडमिशन कराया है. उनकी वर्ष 2015 की छात्रवृत्ति राशि नहीं आयी है.————–सघन छापेमारी, फिर भी आरोपी पकड़ से बाहरगोली से जख्मी पम्पल भेजा गया आर्मी अस्पतालदर्ज मामले में कुख्यात बाइक लुटेरा विकास यादव सहित अन्य पर लगाया आरोपप्रतिनिधि, पतरघटबेखौफ अपराधियों द्वारा पिछले शनिवार को शीतलपट्टी घाट व कपसिया बस्ती के बीच दिन दहाड़े एक फौजी को गोली मारकर बाइक लूट के मामले में पतरघट पुलिस द्वारा सीमावर्ती थाना के सहयोग से अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अब तक पुलिस न ही बाइक बरामद कर सकी है और न ही उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को ही पकड़ सकी है. मिली जानकारी के अनुसार, कपसिया बस्ती निवासी जख्मी फौजी पम्पल कुमार को सहरसा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए दानापुर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है. जख्मी फौजी पंपल कुमार के बयान पर कांप पूर्वी पंचायत स्थित मधेपुरा टोल निवासी कुख्यात बाइक लुटेरा विकास कुमार यादव, राहुल कुमार यादव सहित एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि जख्मी फौजी पंपल कुमार ने अपने साथ हुए घटित घटना के बारे में फर्द बयान देकर मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उसने साफ तौर पर कहा कि मधेपुरा टोल बस्ती निवासी कुख्यात बाइक लुटेरा विकास कुमार यादव, राहुल कुमार यादव सहित एक अज्ञात द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है तथा जान से मारने के उद्देश्य से गोली मारी गयी. जो छाती में नहीं लग कर पैर में लगी. उन्होंने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले नामजद अपराधियों को यथाशीघ्र दबोच कर लूटी गयी बाइक को बरामद कर लिया जायेगा. जिसके लिए जिले के कई अन्य थानों से सहयोग लेकर रणनीति बनाकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. वहीं स्थानीय बाइक चालकों में उक्त घटना के बाद भय व्याप्त है. ————–अशोक सिंघल को दी श्रद्धांजलिसहरसा शहर. स्थानीय पंचवटी चौक स्थित संघ कार्यालय में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक स्वर्गीय अशोक सिंघल को समर्पित श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह ने की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनेक विद्वानों ने स्व सिंघल के जीवन वृत्त पर विस्तृत चर्चा की तथा भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उपस्थित विद्वानों ने स्व सिंघल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम में संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, विभागाध्यक्ष रंधीर सिन्हा, जिला मंत्री शारदाकांत झा, प्रो कृपाशंकर ओझा, श्री सतीश, भूपेन्द्र प्रियदर्शी, रतन ठाकुर, विजय वसंत, इंजीनियर रमेश प्रसाद सिंह, श्री उदय, डॉ एस के अनुज, आशीष कुमार टिंकू, दिलीप सिंह, आकाश कुमार, अभिनव कुमार, कन्हैया कुमार, क्रांति कुमार आदि शामिल थे. फोटो————————-29 को निकलेगी सांईं की पालकी सहरसा शहर. साईं चाकर समिति की बैठक कायस्थ टोला स्थित साईं कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में 29 नवंबर को होने वाली साईं पालकी यात्रा, महाभंडारा एवं साईं भजन संध्या के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. यह जानकारी समिति सचिव लाल प्रसाद साह ने दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के प्रसिद्ध भजन गायक पारस जैन एवं साईं झांकी कोलकाता के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. महाभंडारा का आयोजन दिन के 12.30 बजे से साईं इच्छा तक किया जायेगा. बैठक में उमेश जायसवाल, लालबाबू साह, अमित सोनी, आशीष राज, रमण कुमार वर्मा, विशाल कुमार बिट्टु, अरुण कुमार सिंह, विश्वनाथ गुप्ता, श्याम कुमार गुप्ता, मंटू कुमार साह, बुकी यादव, दिलीप शर्मा, गणेश कुमार वर्मा, बबलू झा, प्रवीण कुमार सिंह, मनोज कुमार झा, दिनेश कुमार वर्मा, राजकुमार जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे.——————-सरकार गठन पर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं में हर्ष पतरघट. प्रखंड क्षेत्र के महागंठबंधन कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने नीतीश कुमार के पांचवीं बार सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर कामकाज संभाले जाने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव तथा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि महागंठबंधन के सत्ता में आने से बिहार में विकास की गति तेज होगी. साथ ही उनलोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि सिमरी बख्तियारपुर विधायक दिनेशचंद्र यादव सहित सोनवर्षा राज सुरक्षित क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले जदयू विधायक रत्नेश सादा को नवगठित मंत्रिमंडल में शामिल किया जाये. जिससे आने वाले समय में पार्टी संगठन में मजबूती के साथ-साथ समूचे कोसी क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. उनलोगों ने पुन: एक बार नीतीश कुमार से इन दोनों विधायकों को मंत्री बनाये जाने पर विचार करने का आग्रह किया है. हर्ष व्यक्त करने वालों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन मंडल, महासचिव देवनारायण यादव, दीपक कुमार राय, प्रदीप शर्मा, राजकुमार मेहता, पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर साह, रविंद्र यादव, बालकृष्ण यादव, शैलेंद्र सादा, रेखा देवी, मल्लिक कामती, नारायण किशोर किंकर, मिथिलेश कुमार राणा, विसुनदेव यादव सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं. —————–आग से चार घर स्वाहाएक व्यक्ति झुलसा, चार गाय सहित दो बकरी भी जली बलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के बेला टोल में रविवार की रात्रि लगी आग से चार घर जल गये. बचाने के क्रम में एक व्यक्ति आंशिक रूप से झुलस भी गया. जबकि चार गायें, दो बकरियां व रुपये, अनाज सहित घर का सारा सामान जल गया. अगलगी में मो सैफूल, मो राजा, मसोमात अमबिया खातून व मो नबाह का घर जल गया. अगलगी के बाद जिप सदस्य द्रोपदी देवी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि समशुल जोहा, रजक संघ जिला अध्यक्ष नारायण रजक ने पांच सौ रुपये मो सैफूल को इलाज के लिए दिया है. अगलगी में सैफूल आंशिक रूप से झुलस गये हैं. घटना की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित, ओपी प्रभारी सुमन कुमार भी मौके पर पहुंचे व पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने सरकारी मदद दिये जाने की बात कही. वहीं घटनास्थल पर पूर्व विधायक अरुण यादव भी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने कहा कि गरीब आदमी का मवेशी सहित सारा सामान व घर जल गया है. इन्हें आपदा कोष से सरकारी मदद दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है. आग ने मो सैफूल व मो राजा के परिवार का सब कुछ छीन लिया है. वहीं सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने भी अपने प्रतिनिधि मो हारुण रसीद को पीडि़त परिवार के पास भेजा. पंचायत लोजपा अध्यक्ष मो नसीम ने भी पीड़ित परिवार को सरकार से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. फोटो- आग 7 व 8 – आग से खाक घर व जली गाय—————नकदी सहित लाखों का सामान जला सहरसा शहर. स्थानीय गौतमनगर वार्ड नंबर-17 के एक घर में आग लगने से रविवार की संध्या लाखों रुपये का सामान सहित नगद राशि जल गयी. गृहस्वामी कोसी कॉलोनी में कार्यरत शिक्षिका मीरा कुमारी ने बताया कि छठ पर्व में सभी घर गये थे. इस घर पर मेरी बहू व उसके दो छोटे-छोटे बच्चे थे. रविवार की संध्या घर के एक कमरे में आग लगा देखी तो उनके चिल्लाने पर स्थानीय लोग जुटे, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. गृहस्वामी के पुत्र चंदन कुमार यादव ने बताया कि कमरे में लगा पलंग, कलर टीवी, परिवार के सदस्यों का कपड़ा, मां के सभी सरकारी कागजात, पंखे, वीआईपी व उसमें रखे नगद 15 हजार रुपये व छोटे-मोटे सभी सामान जल कर राख हो गये. उन्होंने बताया कि घर में बड़े सदस्यों के नहीं होने के कारण आग पूरे कमरे में फैल गयी तथा कमरे में रखा सभी सामान जल कर राख हो गये. उन्होंने आग लगने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं होने की बात कही. ——————–बिजली गुम, बीएसएनएल गायब बलवाहाट. बाजार स्थित बीएसएनएल टावर हमेशा खराब एवं बंद रहने से अब उपभोक्ता धीरे-धीरे इसकी सेवा बंद कर रहे हैं. बलवाहाट बाजार का बीएसएनएल टावर कभी ठीक नहीं रहता है. इससे परेशान होकर दुकानदार भी बीएसएनएल ब्राडबैंड बंद कर रहे हैं. यह एक दिन चलता है तो चार दिन बंद रहता है. उपभोक्ता विभूति गुप्ता, नितिन गुप्ता सहित दर्जनों ने अब दूसरे विकल्प की खोज शुरू कर दी है. ——————–दिनेश को मंत्री बनाने की मांग महिषी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से महिषी विधायक डॉ अब्दुल गफूर को मंत्री बनाये जाने पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद प्रमुख लालू प्रसाद का आभार व्यक्त करते कोसी के विकास पुत्र माने जाने वाले पूर्व मंत्री व सांसद दिनेशचंद्र यादव को मंत्री नहीं बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सदन के लंबे अनुभवों व राजनीतिक दांव के खिलाड़ी श्री यादव को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की मांग की है. ग्रामीण माणिक चंद्र झा, सदाशिव चौधरी, विनय ठाकुर, पवन कुमार चौधरी, महेन्द्र कुमार राय, वीरेंद्र जायसवाल सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि कोसी के समग्र विकास को लेकर श्री यादव का चयन आवश्यक व अपेक्षित है. —————हरसिद्धि मंदिर न्यास समिति का गठन महिषी. क्षेत्र के महपुरा स्थित हरसिद्धि नगर में महिषी दक्षिणी पंचायत के वयोवृद्ध मुखिया इन्द्रदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हरसिद्धि परिवार के सदस्यों ने बैठक कर मंदिर निर्माण सहित जमीन की घेराबंदी व अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. सर्वसम्मति से तीन सदस्यीय न्यास समिति का चयन कर मंदिर निर्माण से संबंधित आय-व्यय को खाता के माध्यम से संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया. मिथिलेश सिंह, अमर सिंह व प्रणव कुमार के नाम संयुक्त खाता खोलने की बात हुई. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि तीन सदस्यीय कार्य प्रणाली पर नियंत्रण व मार्गदर्शन के लिए 11 सदस्यीय निगरानी समिति का भी गठन हुआ है. इसमें सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुन्ना सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, रामबली सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, जटाशंकर, राजीव, लाल बहादुर व अन्य सदस्य शामिल हैं. मंदिर निर्माण का कार्य वसंत पंचमी से शुरू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें