कार्तिक पूर्णिमा मेला को ले बैठक बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर पंचायत स्थित मनोहर उच्च विद्यालय के प्रांगण में 15 दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर शुक्रवार को दिन के दो बजे एक दिवसीय बैठक की गयी. इस कार्तिक पूर्णिमा मेला की बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय सरपंच अरुण कुमार एवं मुखिया पंकज कुमार के नेतृत्व में मेला को शांतिपूर्ण ढ़ंग से लगाने एवं समाप्त करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेला कई वर्षों से कोसी क्षेत्र के बैजनाथपुर की धरती पर लगती आ रहा है. श्री कुमार ने कहा कि इस मेला में बाहर से दुकानदार भाईयों एवं सर्कस थियेटर, मौत का कुंआ, रामझूला के लिए सारी व्यवस्था की गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तीन सौ कलाकार भाग लेंगे. इस बैठक में अवधेश यादव, दिलीप यादव, पूर्व मुखिया विनेश यादव, अमित, रौशन, ललन, दीपक, सनोज पटेल, डब्ल्यू, सुभाष, मनीष, दिलीप मेहता आदि मौजूद थे. ——————अपहृत लड़की बरामद सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर लड़की व आरोपी छोटू कुमार को हिरासत में लिया गया है. लड़की को मेडिकल जांच व बयान के लिये एवं लड़का को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है. ———————–सड़क दुर्घटना में दो जख्मी महिषी. क्षेत्र के बलुआहा-गंडौल पथ पर शनिवार की शाम अनियंत्रित तेज गति ऑटो व मोटर साइकिल टक्कर में दो मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बलुआहा मुख्य सेतु पार थनवार गांव के समीप हुई दुर्घटना में चोटिल हुए झिटकी निवासी बसंत मुखिया व चतरा निवासी चन्द्रशेखर मुखिया को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सहरसा भेज दिया. ——————-पैक्स चुनाव मंगलवार को महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पैक्स प्रबंधकारिणी के सामान्य महिला सदस्य पद का लंबित मतदान आगामी 24 नवंबर को होगी. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहरसा आगमन को लेकर प्रशासनिक विधि व्यवस्था में त्रुटि होने की आशंका से चुनाव स्थगित करना पड़ा था. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुबोध कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पैक्स में कुल दो प्रत्याशी वीरन देवी व लवली देवी प्रत्याशी है. मध्य विद्यालय महिसरहो स्थित तीन मतदान केन्द्रों पर कुल 1904 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीडीओ डॉ अमित कुमार निर्वाचन कर्मी, संतोष संगम ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासनिक प्राथमिकता है. ——————————रबी महोत्सव का आयोजन महिषी. कृषि विभाग बिहार सरकार के निर्देश निर्धारित कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय परिसर में हुआ. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के आयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम का प्रखंड प्रमुख बबीता देवी ने उद्घाटन करते किसानों को सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ लेने व कृषि वैज्ञानिकों के बताये तरीकों से खेती कर लाभान्वित होने की बात कही. कृषि वैज्ञानिक द्वय विमलेश कुमार व नदीम ने उपस्थित किसानों को गेहूं, आलू सहित तिलहन व दलहन फसलों की कृषि तकनीकों से अवगत कराते अधिकतम उपज के लिए खर-पतवार नाशक व कीटनाशकों से बचाव का चयन, मिट्टी जांच करवाकर आवश्यक पोषक तत्वों का वांछित उर्वरकों व जैविक खाद का प्रयोग करने, शीतलहर में फसलों के बचाव के लिए स्प्रे करने सहित अन्यान्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामचंद्र राम ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा सरकारी लक्ष्य के अनुसार जीरो-टिलेज, संकर मक्का, बोरो धान, गेहूं, चना सहित अन्य बीजों के कीटों का आगमन शुरू है. सरकारी बीज प्राप्त करने वाले इच्छुक किसान फोटो पहचानपत्र व बैंक एकाउंट की छायाप्रति लगाकर कृषि सलाहकार व समन्वयकों के माध्यम से योजना का लाभ लेने में सक्षम होंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक जवाहर ठाकुर, विनय ठाकुर, महेन्द्र कुमार राय, महाली सादा, लखन पासवान, कृषि समन्वयक कमलेश कुमार, निरंजन कुमार झा, संतोष कुमार सुमन, अशोक कुमार गांधी सहित दर्जनों किसान व कृषि सलाहकार मौजूद थे. —————-गफूर को बधाई, बंटी बधाई महिषी. स्थानीय विधायक डॉ अब्दुल गफूर के मंत्री बनने पर क्षेत्र से लगातार बधाई का आना जारी है. लोगों ने कोसी के गर्भ में जन्मे व स्थानीय बाधाओं से अवगत डॉ गफूर से स्थानीय समस्याओं के समाधान होने की आशा व्यक्त की है. प्रखंड प्रमुख बबीता देवी, उपप्रमुख छेदी देवी, पंसस आदित्यनाथ झा, मालिक झा, लाल पाठक, पशुपतिनाथ चौधरी, पंसस आदित्यनाथ झा, बिकन पासवान सहित अन्य ने गफूर के मंत्री बनाये जाने पर महागठबंधन के सुप्रीमो का आभार व्यक्त किया है. इस खुशी में पाठक बंगला पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने आने जाने वालों को मिठाई खिला बधाई दी. —————————–मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम आज सहरसा शहर. मिशन इन्द्रधनुष व महिला एवं बाल स्वास्थ्य पर विशेष एक दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को मनोहर उच्च विद्यालय सुलिंदाबाद में आयोजित की जायेगी. यह जानकारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा ने दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की फारबिसगंज इकाई द्वारा मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल स्वास्थ्य पर सोमवार को उच्च विद्यालय सुलिंदाबाद में जागरूकता रैली, परिचर्चा, क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. जिससे भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाया जा सके. ————————ओवरब्रिज निर्माण के लिए सीएम से मिलेगी टीम सहरसा शहर. बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण हेतु पांच सदस्यीय कमेटी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेगी. उक्त बातें रेलवे ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष समिति अध्यक्ष सह जिप सदस्य प्रवीण आनंद ने कही है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेश मिलते ही ओवरब्रिज निर्माण प्रारंभ हो सकेगा. इसके मद्देनजर पांच सदस्यीय कमेटी जल्द ही सीएम श्री कुमार से मिलकर ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का अनुरोध करेगी. निर्माण कार्य प्रारंभ को लेकर किये गये बैठक में आस्कर महेन्द्र त्यागी, सुभाष गांधी, मोहन मंडल, प्रकाशचन्द्र झा, बच्चा कामत, मो रहमान, नीलम देवी, आशिष कुमार, सुरेश कुमार, दयानंद झा आदि ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
कार्तिक पूर्णिमा मेला को ले बैठक
कार्तिक पूर्णिमा मेला को ले बैठक बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर पंचायत स्थित मनोहर उच्च विद्यालय के प्रांगण में 15 दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर शुक्रवार को दिन के दो बजे एक दिवसीय बैठक की गयी. इस कार्तिक पूर्णिमा मेला की बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय सरपंच अरुण कुमार एवं मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement