कहरा : शनिवार देर शाम नरियार से जमुनिया गोशाला मेला देखने जा रहे नरियार पंचायत के लता टोला निवासी 30 वर्षीय लतर दास की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार, लतर दास अपने कुछ सहयोगियों के साथ ऑटो से जमुनिया गोशाला मेला देखने जा रहा था.
बरियाही में तेजी से आ रहे एक मैक्सी से बाहर देख रहे लतर दास के माथे में जबरदस्त ठोकर लग गयी, इससे उसका सर फट गया. घटना के बाद उसके सहयोगियों के द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. लतर दास की मौत व उसके शव के घर में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा छा गया.
बूढ़े पिता व पत्नी रिंकू देवी व उसके छोटे-छोटे चार बच्चों पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया. मृतक लतर दास मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहा था. उसके मरने के बाद उसके परिवार पर एक गहरा संकट छा गया है. फोटो- मौत 31- मृतक के पास रोते-बिलखते परिजन