मौत से जूझ रहा है सात साल का छोटू चार महीने पूर्व खेलने के क्रम में स्कूल की छत से गिर गया थामजदूर पिता कर्ज लेकर खर्च कर चुके हैं डेढ़ लाख रुपयेसरकार या स्वयंसेवी संस्था को आगे आने की है दरकारअजय कुमार/सिमरी बख्तियारपुर कोसी के कछार पर एक गांव है कटघरा पुनर्वास. इस गांव में एक गरीब मजदूर गोपाल साह सपरिवार रहते हैं. उसका सात वर्षीय छोटा पुत्र छोटू कुमार दुर्घटना के बाद करीब चार माह से मौत से जूझ रहा है. गोपाल ने बेटे के इलाज के लिए सब कुछ बेच दिया. अब तक कर्ज लेकर करीब डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुके हैं. इसके बावजूद स्थिति जस की तस है. जानकारी के अनुसार, गोपाल के घर के बगल में ही प्राथमिक विद्यालय चानन है. एक दिन छोटू अन्य बच्चों के साथ विद्यालय के दो मंजिले छत पर खेल रहा था. इसी दौरान नीचे जमीन पर गिर पड़ा. हालांकि वह गांव के बगल में ही मध्य विद्यालय कटघरा का छात्र है. जख्मी होने के बाद उसे इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया था. बच्चे का दो दिन इलाज करने के बाद उसे गायत्री नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया था. वहां ब्रेन का अॉपरेशन किया गया. तीन माह तक वहां रहा. बच्चे की वर्तमान में स्थिति यह है कि सिर्फ सांस चलती है. नाक में पाइप लगा कर भोजन की खुराक दी जाती है. गोपाल साह अपने चार पुत्र के साथ गांव व परदेस में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं. भोजन का जुगाड़ मुश्किल होता है. ऐसे में इस मासूम की जिंदगी दावं पर है. गांव के ही समाजसेवी एवं कोसी विशेषज्ञ ब्रह्मदेव चौधरी कहते हैं कि गोपाल अपना सबकुछ गवां चुका है. अब मासूम की जिंदगी लौटाने का एक ही उपाय है कि सरकार या कोई स्वयंसेवी संस्था इसे अपने अधीन लेकर इसके बेहतर इलाज की व्यवस्था करे. फोटो- बच्चा 8 व 9- चार महीने से बिस्तर पर ऐसे ही पड़ा है बच्चा व मजदूर गोपाल की झोंपड़.
BREAKING NEWS
मौत से जूझ रहा है सात साल का छोटू
मौत से जूझ रहा है सात साल का छोटू चार महीने पूर्व खेलने के क्रम में स्कूल की छत से गिर गया थामजदूर पिता कर्ज लेकर खर्च कर चुके हैं डेढ़ लाख रुपयेसरकार या स्वयंसेवी संस्था को आगे आने की है दरकारअजय कुमार/सिमरी बख्तियारपुर कोसी के कछार पर एक गांव है कटघरा पुनर्वास. इस गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement