10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल का संपर्क पथ ध्वस्त, आवागमन में परेशानी

पुल का संपर्क पथ ध्वस्त, आवागमन में परेशानी ग्रामीणों में आक्रोश प्रतिनिधि, सोनवर्षा राज मोकमा पंचायत स्थित दुर्गापुर-मोकमा मुख्यमार्ग पर बनी पुल का संपर्क पथ व सुथनिया से पचलख जाने वाली सड़क पर वार्ड नंबर दो में बौका नदी पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनायी गयी का संपर्क […]

पुल का संपर्क पथ ध्वस्त, आवागमन में परेशानी ग्रामीणों में आक्रोश प्रतिनिधि, सोनवर्षा राज मोकमा पंचायत स्थित दुर्गापुर-मोकमा मुख्यमार्ग पर बनी पुल का संपर्क पथ व सुथनिया से पचलख जाने वाली सड़क पर वार्ड नंबर दो में बौका नदी पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनायी गयी का संपर्क पथ निर्माण के साथ ही ध्वस्त हो गया है, लेकिन संबंधित विभाग सोयी हुई है. सूथनियां स्थित वार्ड नंबर दो में बौका नदी पर कोई सूचनापट्ट तक नहीं लगाया गया है. दोनों महत्वपूर्ण सड़कों पर बनाया गया पुलिया का संपर्क पथ ध्वस्त होने से एक ओर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं विभागीय उदासीनता से लोगों का आक्रोश संबंधित विभाग व संवेदक के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है. जाहिर है कि करोड़ों की लागत से आमजन की सुविधाओं के लिए बनाये गये पुल विभागीय लापरवाही की वजह से किसी काम का नहीं रहा है. फोटो- पुल 18- दुर्गापुर-मोकमा मुख्यमार्ग पर बनी पुल का ध्वस्त संपर्क पथ फोटो- पुल 19- सुथनियां मुख्यमार्ग पर बौका नदी पर बने पुल का ध्वस्त संपर्क पथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें