10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज, तैयारी पूरी

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज, तैयारी पूरी जिला स्कूल व गर्ल्स स्कूल में होगी मतों की गिनती सहरसा व सिमरी में 14, सोनवर्षा व महिषी के 12 टेबुल पर होगी मतगणना प्रतिनिधि, सहरसा सदर पांच नवंबर को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को मतों की गिनती पूरी की जायेगी. जिला […]

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज, तैयारी पूरी जिला स्कूल व गर्ल्स स्कूल में होगी मतों की गिनती सहरसा व सिमरी में 14, सोनवर्षा व महिषी के 12 टेबुल पर होगी मतगणना प्रतिनिधि, सहरसा सदर पांच नवंबर को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को मतों की गिनती पूरी की जायेगी. जिला प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना को संपन्न कराने के लिए सभी तरह की तैयारी कर ली है. जिला स्कूल केंद्र पर 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र व 75 -सहरसा विस क्षेत्र का मतगणना होगा. वहीं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय मतगणना केंद्र पर 76-सिमरी बख्तियारपुर व 77-महिषी विस क्षेत्र का मतगणना किया जायेगा. 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा व 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 12-12 टेबुल के अतिरिक्त एक-एक आरओ टेबुल लगाया गया है. वहीं 75-सहरसा व 76 सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र के मतगणना के लिए दोनों ही केंद्र पर 14-14 टेबुल के अलावा एक -एक आरओ टेबुल लगाया गया है, जहां मतगणना कार्य को संपन्न किया जायेगा. –दो कर्मियों के साथ सुपरवाइजर भीसभी टेबुल पर एक-एक सुपरवाइजर के अलावा दो सहयोगी मतगणना कर्मी को लगाया गया है, जो इवीएम में मतों की गिनती को पूरा करने का काम करेंगे. निष्पक्ष मतगणना को संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर दोनों ही मतगाना हॉल के अंदर व बाहर के अलावा स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसके नजर में मतगणना कार्य पूरा किया जायेगा. इसके साथ ही साथ वीडियोग्राफी व स्टील फोटोग्राफी किया जायेगा. मतगणना हॉल में मतगणना परिणाम संग्रहित करने के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट तक की व्यवस्था की गयी है. ताकि हर राउंड की मतगणना का परिणाम चुनाव आयोग के पास भेजा जा सके. प्रात: आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू होने के बाद हर राउंड के परिणाम की जानकारी आरओ द्वारा घोषित किया जायेगा. मतगणना केंद्र के अंदर मीडिया को चुनाव परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मीडिया कोषांग कार्यरत रहेगा, जहां से हर राउंड के परिणाम की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों दी जायेगी. –विजय जुलूस व आतिशबाजी पर पाबंदीरविवार को विधानसभा चुनाव के मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों द्वारा किसी भी प्रकार के जुलूस व आतिशबाजी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी विनोद कुमार ने जिले की विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर इस तरह के आदेश निर्गत किया है. मतगणना केन्द्र के बाहर अभ्यर्थियों के समर्थक के भीड़-भाड़ नियंत्रित करने के लिए अर्द्धसैनिक बल के जवान सहित बीएमपी के जवानों को दोनों ही मतगणना केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी दी गयी है. फोटो-काउंटिंग 4 व 5- मतगणना के लिए लगाये गए टेबुल व रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें