24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा के चंदन व लोजपा के युसूफ पर मामला दर्ज

रालोसपा के चंदन व लोजपा के युसूफ पर मामला दर्ज दो प्रत्याशी सहित तीन पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्जकहरा. शनिवार को बनगांव कलावती उच्च विद्यालय मैदान पर आयोजित चुनावी सभा में आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर बनगांव थाना में मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले में महिषी से एनडीए उम्मीदवार चंदन बागची […]

रालोसपा के चंदन व लोजपा के युसूफ पर मामला दर्ज दो प्रत्याशी सहित तीन पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्जकहरा. शनिवार को बनगांव कलावती उच्च विद्यालय मैदान पर आयोजित चुनावी सभा में आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर बनगांव थाना में मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले में महिषी से एनडीए उम्मीदवार चंदन बागची व बख्तियारपुर से मो यूसूफ को बिना अनुमति के चुनावी सभा में मौजूद रहने के कारण जबकि चुनावी सभा अभिकर्ता कुमोद कुमार पर सभा में धर्म से जुड़े झांकी का प्रदर्शन करने हेतु कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि दंडाधिकारी कहरा सीओ अनिल कुमार के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज गया है. विश्व मानव कल्याण हेतु गुरु के शरण में आयें सहरसा. शनिवार को सराही भगवती स्थान प्रांगण में शिव शिष्यता के प्रणेता साहब हरिन्द्रान्द जी का 67 वां जन्मोत्सव पर एक विराट शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. गुरु भाई नंदकिशोर के संचालन में हुए इस शिवगुरु परिचर्चा में उन्होंने विश्व मानव कल्याण हेतु गुरु के कारण में जाना चाहिए एवं आदि काल से गुरुओं के गुरु शिव ही एकमात्र गुरु हैं जिनके प्रेरणा से जगत में मानव कल्याण हो सकता है. परिचर्चा में गुरु भाई परमेश्वर राय, राम किशोर ठाकुर, जटाशंकर ठाकुर, कृष्णा रजक, गुरु बहन बिन्दू ने भी शिव शिष्य बनने पर होने वाले आध्यात्मिक शांति एवं उनके लाभकारी परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिव शिष्यता के प्रणेता स्वामी हरिन्द्रानंद के तीन सूत्र पर अमल करने का आग्रह किया. इस शिव गुरु परिचर्चा में शिव महिमा पर आधारित भजनों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरु भाई सुरेश साह, सिकंदर, चंदन, मुरारी, शंभू, प्रेमा, सहदेव, सुलोचना, रीना आदि भाई-बहनों ने सक्रिय सहयोग किया. किसी भी गठबंधन के पास नीति व नीयत नहीं : वृंदा करात सौर बाजार. किसी भी गठबंधन के पास नीति व नियत नहीं है. उक्त बातें सौर बाजार प्रखंड के पुराना हाईस्कूल मैदान पर आयोजित सीपीआईएम की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नेत्री वृंदा करात ने कही. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें संवैधानिक ज्ञान नहीं है. आरएसएस के इशारे पर देश को चला रहे हैं. उन्होंने आरएसएस का शब्द विच्छेदन करते हुए कहा कि इसका मतलब होता है राष्ट्रीय सर्वनाश समिति. उन्होंने नीतीश व लालू पर जात व संप्रदाय में बांटकर वोट लेने का आरोप लगाया. गणेश प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में चली सभा को राज्य सचिव अवधेश कुमार, रणधीर कुमार, दीपनारायण यादव, पवित्र यादव समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित कर विनोद कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. दोनों गठबंधन देश को बांटने का काम कर रही : कविता कृष्णन भाकपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को किया संबोधित बलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट उच्च विद्यालय प्रांगण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार संजय चौहान की जीत सुनिश्चित करने हेतु दिल्ली की कविता कृष्णन ने पहुंच अपने सभी कार्यकर्ताओं से मिली. कविता कृष्णन ने सभा में जमकर महागठबंधन एवं भाजपा के विरोध में बोली. उन्होंने कहा कि एक पार्टी गाय बचाने व दूसरा गाय मारो बोलकर देश को दो भागों में बांटने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आप सभी किसान मजदूर भाई एकजुट होकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन कर प्रत्याशी को जिताये.क्योंकि यही एक दल है जो किसान भाई-बहन के दुख-दर्द को समझ सकता है. वहीं सभा को कामरेड अरुण कुमार, बिन्देश्वरी सहनी, प्रफुल्ल कुमार सिंह, शिबू राम आदि मौजूद थे. छह सौ लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई बलवाहाट. ओपी क्षेत्र अंतर्गत ओपी प्रभारी ने करीब छह सौ लोगों पर 107 की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से हो इसलिए चिह्नित कर कार्रवाई की गयी है. कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. कुछ अपराधी क्षेत्र छोड़ फरार हो गये हैं. वहीं ओपी क्षेत्र के बघवा निवासी टुनटुन राम व एक अन्य को जिला बदर कर किया है. सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा है. महादलित टोला एवं अन्य लोगों से मुलाकात कर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण सहरसा शहर. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक टीआर मीणा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली. श्री मीणा ने नादो पंचायत के बूथ संख्या 254, 255 प्राथमिक विद्यालय खैरा तथा बूथ संख्या 252, 253 उत्क्रमित विद्यालय मधुरा का निरीक्षण कर सेक्टर दंडाधिकारी अजय कुमार वर्मा व बीएलओ भूषण रजक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बूथ संख्या-253 की मरम्मत तत्काल कराने को कहा. इस बूथ की खिड़की टूटी हुई है जबकि छत की पपरी गिर रही है. प्रत्याशियों के आय-व्यय पंजी की जांच आज सहरसा शहर. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को अपने व्यय पंजी जांच कराने के लिए तीसरी तिथि दो नवम्बर निर्धारित किया है. जिले के 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र, 75-सहरसा विस क्षेत्र, 76-सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र व 77-महिषी विस क्षेत्र के प्रत्याशी दो नवम्बर को उपस्थित होकर अपना-अपना आय-व्यय पंजी की जांच करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें