दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार : गिरीश संघी जनता नीतीश-लालू को देगी अवकाश अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद ने की प्रेसवार्तासहरसा शहर. स्थानीय गांधी पथ स्थित पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर साह के आवास पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ गिरीश संघी ने मीडिया कर्मियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि अच्छा यह होता कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालू प्रसाद चुनाव से पूर्व ही संन्यास ले लेते.उनकी प्रतिष्ठा बच जाती. लेकिन ऐसा नहीं किया. अब बिहार की जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा रही है. अबकी बार वैश्य समाज गोलबंद है. कोई कितना भी प्रयास कर ले, इस बार यह समाज एनडीए के पक्ष में ही मतदान कर रहा है और करेगा. उन्होंने नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लड़कियों को साइकिल चलाना बड़ी बात नहीं है. अन्य प्रदेशों में वर्षों से लड़कियां साइकिल से फर्राटा भर रही हैं. एनडीए ने वैश्य समाज को 26 सीटें दी है, जबकि महागठबंधन ने छह सीट देकर इस समाज को ठगने का काम किया है. मौके पर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महासचिव सह प्रवक्ता दीपक कुमार अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व शनिवार की संध्या शंकर चौक स्थित विवाह भवन में पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर साह की अध्यक्षता व व्यवसाय मंच के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह के संचालन में व्यवसायियों की बैठक की गयी. बैठक को मुख्य अतिथि सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश संघी ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन, जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, नीरज गुप्ता, रंजीत दास, वीरेन्द्र साह, रविन्द्र साह, रंजीत कुमार, केदारनाथ गुप्ता, प्रभाकर टेकरीवाल, कुश मोदी व अन्य मौजूद थे. फोटो – संघी 4 – पे्रस वार्ता में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ गिरीश संघी सहित अन्य
BREAKING NEWS
दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार : गिरीश संघी
दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार : गिरीश संघी जनता नीतीश-लालू को देगी अवकाश अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद ने की प्रेसवार्तासहरसा शहर. स्थानीय गांधी पथ स्थित पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर साह के आवास पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ गिरीश संघी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement