पुलिस ने लावारिस महिला को हेल्पलाइन भेजा बैजनाथपुर. बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड नंबर-सात-आठ में तीन-चार दिन से भटक रही महिला पटना जिला के सिसौना गांव निवासी रमेश यादव की 30 वर्षीय पत्नी छोटी देवी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया गया. सअनि हृदयानंद राम ने उक्त लावारिस महिला को महिला हेल्पलाइन सुरक्षित पहुंचा दी. भटक रही महिला ने ग्रामीणों को बताया कि मेरे पति रमेश यादव ने हमारे घर सुबह-शाम शराब पीकर मारपीट किया करता था. परेशान होकर घर छोड़ पटना स्टेशन पहुंच गये. और न जाने कहां की रेलगाड़ी पर बिना टिकट का ही चढ़ गये. जिसको लेकर बैजनाथपुर पंचायत के पासवान टोला वार्ड नंबर आठ के काले रंग का व्यक्ति था जो अपना नाम मदन पासवान बताया. वह हमको बहला-फुसलाकर अपने घर लाया. मौका पाते ही मेरे साथ चार घंटे तक छेड़खानी किया. मौका देखते ही हम उसके घर से निकलकर सोलिंग सड़क पर आकर चिल्लाने लगी. जिसके बाद ग्रामीण पंकज, रंजीत, सुरेश, प्रभु यादव, दीपो यादव, सुभाष, संतलाल, रतन सहित सत्यनारायण की मदद से जान बचायी.
पुलिस ने लावारिस महिला को हेल्पलाइन भेजा
पुलिस ने लावारिस महिला को हेल्पलाइन भेजा बैजनाथपुर. बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड नंबर-सात-आठ में तीन-चार दिन से भटक रही महिला पटना जिला के सिसौना गांव निवासी रमेश यादव की 30 वर्षीय पत्नी छोटी देवी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया गया. सअनि हृदयानंद राम ने उक्त लावारिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement