9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी बाद विवि में फूटेगा शक्षिक व छात्रों का आक्रोश

छुट्टी बाद विवि में फूटेगा शिक्षक व छात्रों का आक्रोश -विवि पर होगा कर्मियों के साथ छात्रों का आंदोलन-विवि में आठ दिनों की है छुट्टी, – संविदा कर्मियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में दुर्गा पूजा को लेकर आठ दिनों की छुट्टी हो गयी है. विवि परिसर में सोमवार को […]

छुट्टी बाद विवि में फूटेगा शिक्षक व छात्रों का आक्रोश -विवि पर होगा कर्मियों के साथ छात्रों का आंदोलन-विवि में आठ दिनों की है छुट्टी, – संविदा कर्मियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में दुर्गा पूजा को लेकर आठ दिनों की छुट्टी हो गयी है. विवि परिसर में सोमवार को छुट्टी रहने के कारण सभी विभाग व कार्यालयों में ताला लटक रहा था. विवि परिसर में इक्का दुक्का लोगों को छोड़ कर कहीं कोई नजर नहीं आ रहा था. हालांकि कुछ कर्मचारी जो छुट्टी में घर नहीं गये वे विवि परिसर में जमे हुए थे. विवि में छायी यह विरानगी रविवार तक बनी रहेगी. लेकिन अगले सोमवार को विवि खुलते ही शिक्षक व कर्मियों के साथ-साथ छात्रों का आक्रोश फूटेगा. ज्ञात हो कि छुट्टी से एक दिन पूर्व शुक्रवार व शनिवार को विवि परिसर में पदाधिकारी व कर्मियों के बीच काफी तनाव का माहौल बना रहा. इस दौरान विवि का तापमान भी चढ़ गया.खुद को ठगा महसूस कर रहे कर्मियों में है आक्रोश विवि प्रशासन से खुद को ठगा सा महसूस कर रहे विवि कर्मी अब मानने को तैयार नहीं है. इन कर्मियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है. शुक्रवार को कर्मियों के आक्रोश को विवि प्रशासन को झेलना पड़ा था. इस दिन ही विवि में संविदा पर कार्यरत 80 कर्मियों ने आउट सोर्सिंग का विरोध कर विवि प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोल दिया. इस दौरान विवि परिसर का आलम यह था कि संविदा कर्मी पदाधिकारियों के खिलाफ दो दो हाथ करने को तैयार थे. यहीं नहीं एक पदाधिकारी को कर्मियों ने विवि छोड़ने की नसीहत तक दे डाली. आंदोलन के साथ होगा कलम बंद हड़ताल ज्ञात हो कि विवि में इन दिनों आउट सोर्सिंग पर बहाली को लेकर तैयार चल रही है. जिसका विवि के स्थापना काल से संविदा पर बहाल कर्मी विरोध कर रहे है. विवि कर्मियों ने इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई करने का मूड बना लिया हैं. विवि सूत्रों की माने तो अगर विवि प्रशासन का सकारात्मक रूख नहीं रहता है तो संविदा कर्मी छुट्टी के बाद कलम बंद हड़ताल करेंगे. संघ के सदस्यों ने कहा कि इस बार विवि प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई होगी. इधर, प्रतिकुलपति ने वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं.जिसका शिक्षकों ने विरोध किया हैं. इस संबंध में बैठक कर शिक्षकों ने अपना विरोध दर्ज करा दिया हैं. वहीं शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो शिक्षक संघ आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे. 27 को विवि पर होगा कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के छात्रों का जमावड़ा उधर, पार्ट टू के प्रकाशित परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी लगातार विवि का चक्कर लगा कर थक गये हैं. परीक्षार्थियों ने प्रतिकुलपति से कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक तक अपनी बात रखी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होते देख छात्रों का आक्रोश धीरे धीरे पनपने लगा हैं. हालांकि विवि के आला अधिकारी ने परीक्षार्थियों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. परंतु पार्ट टू के छात्र भी समस्या का निदान नहीं होने पर छुट्टी के बाद विवि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने का मन बना लिया हैं. कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के छात्रों का छुट्टी बाद 27 अक्टूबर को विवि मुख्यालय पर जमावड़ा होना हैं. इस दिन आक्रोशित छात्र आंदोलन का रूख अख्तिायार कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें