सलखुआ. नदी के किनारे चुलाई देसी शराब को मशीन से पैकिंग करने तथा अन्यत्र सप्लाई करने की सूचना पर सलखुआ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते बुधवार की संध्या कोसी नदी रामगढ़ बहियार के पास पहुंच 55 लीटर चुलाई देसी शराब, एक ऑटो बीआर 19 पी 2150, एक बाइक बीआर ओ 01 ईओ 2202, एक जेनरेटर, दो लोहे का एंगल तथा एक बाइक को बरामद किया. वही पुलिस को आते देख शराब तस्कर नदी के रास्ते नाव से मशीन लेकर भागने में सफल हो गया. हालांकि भागे तस्करों की पहचान महल चौकीदार व एकत्रित हुए ग्रामीणों ने कर ली है. मौके पर पुअनि स्वीटी कुमारी सदलबल जब्ती का वीडियो बना कर कार्रवाई में जुट गयी है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि कोसी नदी के किनारे दो व्यक्ति देसी शराब का मशीन से पैकिंग कर रहा है. जिसमें हरिपुर का गजाधर यादव पिता उमेश यादव एवं विशाल यादव पिता पुलेंद्र यादव दोनों ग्राम हरिपुर वार्ड 13 थाना सलखुआ है. जिसके सत्यापन करने पर सूचना सही पाया गया. जग्गा यादव गोली कांड का आरोपी अपने ननिहाल से गिरफ्तार सलखुआ . सदर थाना जग्गा गोली कांड के आरोपी अपने ननिहाल सलखुआ के हरिपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सदर थाना में दर्ज मामले जग्गा गोली कांड के आरोपी प्रशांत कुमार उर्फ फंटूश पिता अनिल प्रसाद यादव ग्राम साहुगढ़ जिला मधेपुरा, जो अपने ननिहाल हरिपुर में छुपा था. उसे गिरफ्तार कर सदर पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

